इंडियन ऑयल टर्मिनल जसीडीह में लगी आग पर कंपनी के ईडी का स्पष्टीकरण, कही ये बात

Indian Oil Jasidih Terminal Fire: जसीडीह के इंडियन ऑयल टर्मिनल के पास लगी आग की वजह से चार घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा. कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.

By Mithilesh Jha | March 19, 2025 1:12 PM

Indian Oil Jasidih Terminal Fire: देवघर जिले के जसीडीह में इंडियन ऑयल के टर्मिनल के पास लगी भीषण आग पर कंपनी ने स्पष्टीकरण दिया है. कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (सीसी एंड ब्रांडिंग), मार्केटिंग हेड ऑफिस मुंबई जॉन के प्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि 18 मार्च 2025 को इंडियन ऑयल के न्यू टैंक ट्रक पार्किंग एरिया के ग्रीन बेल्ट एरिया में आग लपग गयी थी. यह इलाका इंडियन ऑयल टर्मिनल के बाहर का इलाका है. कंपनी ने कहा है कि इंडियन ऑयल टर्मिनल के पास धुआं का गुबार देखा जा रहा था, क्योंकि सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के तहत एमडीपीई पाइप में आग लग गयी थी. जॉन प्रसाद के ने कहा है कि आग कैसे लगी, इसकी जांच के लिए एक टीम का गठन कर दिया गया है.

इमरजेंसी रिस्पांस टीम और प्रशासन की मदद से आग पर काबू किया

इंडियन ऑयल ने कहा है कि तत्काल आग को नियंत्रित करने के लिए इंडियन ऑयल की सभी इमरजेंसी रिस्पांस टीम के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन की मदद ली गयी. आग को नियंत्रित कर लिया गया. इंडियन ऑयल और प्रशासन की सक्रियता की वजह से कोई दुर्घटना नहीं हुई. कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: F1 Visa Cancelled: हमास का समर्थन किया तो नहीं पढ़ पाएंगे अमेरिका में, ट्रंप की कड़ी कार्रवाई

आग की वजह से IOCL के ऑपरेशन में नहीं आयी कोई बाधा

कंपनी ने आगे कहा है कि जिस वक्त आग लगी, उस समय टैंक ट्रक पार्किंग एरिया में कोई टैंक ट्रक नहीं था. मुस्तैदी के साथ आग पर नियंत्रण पा लिया गया. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के टर्मिनल परिसर और आसपास के इलाकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की गयी. जॉन प्रसाद के ने कहा है कि इंडियन ऑयल सुरक्षा के सर्वोच्च मानकों का पालन करता है. इसलिए आग लगने की वजह से कोई बड़ी क्षति नहीं हुई. इस दौरान इंडियन ऑयल के सामान्य ऑपरेशन में भी कोई बाधा नहीं आयी. यानी काम सामान्य रूप से चलता रहा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मंगलवार को झाड़ियों में लगी आग ने ले लिया था विकराल रूप

मंगलवार को जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पास झाड़ियों में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया था. इसकी वजह सके एहतियातन पास के गांव को खाली करा लिया गया. खतरे की आशंका के मद्देनजर जसीडीह स्टेशन पर उस समय खड़ी पैसेंजर ट्रेनों और मालगाड़ियों को वहां से रवाना कर दिया गया था. करीब 4 घंटे के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका. आग लगने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

इसे भी पढ़ें

19 मार्च को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें कीमत

अपराधियों के निशाने पर कोयला कारोबारी, रंगदारी वसूलने के लिए सक्रिय हैं ये गिरोह

Aaj Ka Mausam: अधिकतम और न्यूनतम तापमान में आयी गिरावट, गर्मी से मिली राहत

Jharkhand Crime News: जनवरी में झारखंड में 127 लोगों का हुआ मर्डर, सबसे ज्यादा रांची में

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.