पैसे के लेन-देन के विवाद में पोल्ट्री फार्म व्यवसायी पर किया जानलेवा हमला
मधुपुर थाना क्षेत्र के मांगाटिल्हा की घटना
मधुपुर. थाना क्षेत्र के मांगाटिल्हा में पैसे के लेन-देन में जानलेवा हमला के उद्देश्य से पिस्टल से फायरिंग किये जाने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर मांगाटिल्हा निवासी दिवाकर रवानी ने पुलिस को बताया कि उसका पोल्ट्री फार्म का व्यवसाय है. गांव का ही मुकेश राम सोमवार दोपहर को उसके पोल्ट्री फार्म में आया और कहा कि करौं के बेलकियारी निवासी उसके ससुर विशेश्वर रवानी को बुलाओ और उससे पैसा पाता है. उससे दिलाओ. इस बीच गाली-गलौज करने लगा और अचानक जान मारने की नीयत से गोली चला दिया. जिसमें वह बाल-बाल बच गया. इस बीच हो हल्ला किया तो मुकेश राम भाग निकला. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से एक खोका बरामद किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हाइलार्ट्स : मधुपुर थाना क्षेत्र के मांगाटिल्हा की घटना, पुलिस एक खोका किया बरामद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
