बारिश में गिरा आशियाना
करौं प्रखंड के आलमपुर गांव की घटना
करौं. प्रखंड क्षेत्र के आलमपुर गांव में भारी बारिश से खपरैल का घर धराशायी हो जाने से परिवार के समक्ष भयंकर आवासन की समस्या उत्पन्न हो गयी है. बताया जाता है कि मंगलवार को हुए भारी बारिश से आलमपुर गांव के लोगोमनी मरांडी का मिट्टी का घर गिर जाने से लोग बाल-बाल बच गया. सरकार द्वारा अब तक इनको न तो प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिला है और ना ही अबुआ आवास का लाभ मिला है. उनके परिवार में आधा दर्जन से अधिक लोग हैं, जिनके लिए घर गिर जाने के कारण दिन-रात बड़ी मुश्किल से गुजारना पड़ रहा है. कई बार प्रधानमंत्री आवास के लिए प्रखंड में आवेदन भी दिया था. पर अब तक आवास की सुविधा इनको नहीं मिली, जिसकी परेशानी पूरे परिवार को भुगतना पड़ रहा है. गरीब परिवार होने के कारण अपना निजी घर नहीं बन पा रहे इस संबंध में लोगोमनी मरांडी ने बीडीओ और सीओ से अविलंब प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
