Deoghar news : गरिमा केंद्र सह जेंडर रिसोर्स सेंटर का बीडीओ ने किया उद्घाटन

गरिमा केंद्र सह जेंडर रिसोर्स सेंटर का बीडीओ ने उद्घाटन किया. बताया कि एक ही छत के नीचे घरेलू और सार्वजनिक जगहों पर हिंसा से प्रभावित ग्रामीण महिलाओं सहायता मिलेगी.

By BALRAM | November 14, 2025 9:14 PM

मारगोमुंडा . प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को बीडीओ शशि संदीप सोरेन ने गरिमा केंद्र सह जेंडर रिसोर्स सेंटर का उद्घाटन किया. बीडीओ ने कहा कि एक ही छत के नीचे घरेलू और सार्वजनिक दोनों जगहों पर हिंसा से प्रभावित ग्रामीण महिलाओं को एकीकृत क़ानूनी और मनोवैज्ञानिक परामर्श की सुविधा और सहायता प्रदान किया जा सके. महिलाओं के हिंसा के खिलाफ न्याय दिलाने के लिए , चिकित्सा, क़ानूनी, मनोवैज्ञानिक और परामर्श सहायता सहित अन्य सेवाओं के लिए तत्काल आपातकालीन और गैर आपातकालीन पहुंच की सुविधा प्रदान करना, हिंसा से पीडित महिलाओं को तत्काल रहने के लिए व्यवस्था की आवश्यकता हो उनके लिये अल्पावास की सुविधा प्रदान करना. वहीं बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र के किशोरियों के मामले में उन्हीं के अंतर्गत स्थापित संस्थानों व प्राधिकारों से जोड़ा जायेगा, साथ ही एससी, एसटी, आर्थिक रूप से असहाय और अल्पसंख्यकों महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए सामुदायिक स्तर की संस्थाओं के तहत अपने अधिकारों को पाने के लिए महिलाओं की पहुंच बनाने का प्रयास किया जायेगा. मौके पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सोहन मुर्मू, मुखिया सुधीर मंडल, बीपीएम अरविंद कुमार, मनोज कुमार, संजय पासवान, राकेश कुमार साही, सुमन कुमार सौरव, राजेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है