स्कूली छात्रों के बीच किया साइकिल का वितरण

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पिपरा में आयोजन

By BALRAM | September 2, 2025 9:30 PM

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पिपरा में मंगलवार को जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि इमरान अंसारी व प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विवेक भारती ने स्कूली छात्रों के बीच साइकिल का वितरण किया. इस दौरान भारती ने बताया कि विभिन्न विद्यालय के 21 छात्रों के बीच साइकिल वितरण किया. वहीं, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि इमरान अंसारी ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत छात्रों को साइकिल मिलना है. इससे बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहे. इसलिए सरकार मुफ्त शिक्षा प्रदान करती है ताकि समुचित शिक्षा ग्रहण कर सके. इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा साइकिल का वितरण किया जाता है. कहा कि सरकार द्वारा स्कूलों में शिक्षा विभाग के तहत संचालित साइकिल वितरण, पुस्तक वितरण, छात्रवृत्ति वितरण, पोशाक वितरण, बैग वितरण, मध्यान भोजन योजना चला रही है. जिसका फायदा छात्रों को मिल रहा है. मौके पर प्रधानाध्यापक मो शहाबुद्दीन अंसारी, उप प्रमुख बिनोद हेंब्रम, मुखिया प्रतिनिधि मनीर आलम, सोकत अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है