रख रखाव के अभाव में करोड़ों की मशीनें बन रही कबाड़

मधुपुर में रख रखाव के अभाव में छह करोड़ से अधिक की कई महत्वपूर्ण मशीन बन गयी कबाड़

By BALRAM | November 12, 2025 8:26 PM

मधुपुर. नगर परिषद में प्रत्येक वर्ष करोड़ों की नयी मशीन व वाहन मंगायी जा रही है. वहीं, रखरखाव के अभाव में महंगे मशीन व वाहन कबाड़ में तब्दील होते जा रहा है. पिछले कुछ वर्षो में ही छह करोड़ से अधिक के सफाई वाहन, ट्रैक्टर, पानी टंकी, नाली सफाई के लिए गया गैमजोन मशीन, पे लोडर, शौचालय टंकी का क्लिनिंग मशीन, जेसीबी मशीन, डस्टबीन, मॉड्यूलर शौचालय, फॉगिंग मशीन, वाटर वेडिंग मशीन, ऑटो टीपर आदि महत्वपूर्ण उपकरण शामिल है. बताया जाता है कि पिछले 7-8 साल के दौरान नगर परिषद में स्वच्छता व संसाधन में बढ़ोतरी के नाम पर दर्जनों वाहन व मशीन खरीदे गये. मशीन की खरीदारी प्रत्येक साल करोड़ों खर्च किया जा रहा है, लेकिन मामूली तकनीकी खराबी के कारण जब मशीन या वाहन खराब पड़ जाता है तो उसे वैसे ही खुले आसमान के नीच छोड़ दिया जाता है. धीरे-धीरे यह सभी सामान कबाड़ में तब्दील हो जाता और मरम्मत के लायक नहीं रह जाता है. बताया जाता है कि नगर परिषद कीमती मशीन व वाहनों के रखने के लिए शेड की भी कमी है. अभी पुन: पिछले सप्ताह ही करीब डेढ़ करोड़ खर्च कर सफाई के लिए दो जटायु वाहन समेत दो ऑटो टीपर मशीन भी लायी गयी है. बताते चले कि पांच साल पूर्व भी प्रत्येक वार्ड के लिए एक- एक ऑटो टीपर वाहन भी खरीदा गया था. इन 23 वाहनों में 17 से अधिक वाहन एक साल से अधिक समय से मरम्मत के अभाव में खराब पड़ा है. इसी प्रकार जेसीबी मशीन और पे लोडर मशीन भी कबाड़ बन गयी है. मामले में नप अधिकारियों का कहना है कि जो मशीन मंगायी जा रही है उसका पार्ट्स स्थानीय स्तर पर उपलब्ध नहीं रहने के कारण परेशानी होती है और मशीनों की मरम्मती में काफी समय लग जाता है. हाइलार्ट्स : मधुपुर में रख रखाव के अभाव में छह करोड़ से अधिक की कई महत्वपूर्ण मशीन बन गयी कबाड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है