Deoghar news : सभी डॉक्टर और मेडिकल कर्मी अलर्ट मोड पर, इमरजेंसी को छोड़कर कोई छुट्टी नहीं : सीएस

भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालत को देखते हुए पूरे देश में अलर्ट की स्थिति है. देवघर में स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है छुट्टिया रद्द कर दी गयी हैं.

By Sanjeev Mishra | May 9, 2025 7:53 PM

संवाददाता, देवघर . भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनावपूर्ण हालात को देखते हुए देवघर जिला के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गयी हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी ने बताया कि विभागीय मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के निर्देशानुसार यह कदम उठाया गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी मेडिकल कर्मियों को अलर्ट मोड में रखा गया है और किसी को भी इमरजेंसी स्थितियों को छोड़कर किसी भी प्रकार की छुट्टी की अनुमति नहीं दी जायेगी. देवघर सदर अस्पताल समेत जिले के सभी अस्पतालों में यह निर्देश लागू रहेगा. सिविल सर्जन ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग किसी भी स्थिति से निबटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहना चाहता है. ऐसे में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहना अनिवार्य होगा. स्वास्थ्य विभाग ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें. उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों होने वाले बदलाव के बारे में विभिन्न माध्यमों से जानकारी देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है