हेल्थ काउंसेलिंग : थाइराइड की समस्या हो, तो हर तीन माह में जांच जरूर करायें: डॉ मंजरी
महिलाओं को अक्सर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन जागरुकता और समय पर इलाज के अभाव में छोटी-छोटी परेशानियां भी गंभीर रूप ले लेती हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को प्रभात खबर की ओर से हेल्थ काउंसलिंग: टॉक टू डॉक्टर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
संवाददाता, देवघर : महिलाओं को अक्सर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन जागरुकता और समय पर इलाज के अभाव में छोटी-छोटी परेशानियां भी गंभीर रूप ले लेती हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को प्रभात खबर की ओर से हेल्थ काउंसलिंग: टॉक टू डॉक्टर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मंजरी सिंह ने महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को सुना और जरूरी परामर्श दिये.
डॉ मंजरी ने कहा कि पीसीओडी, महिलाओं में हार्मोनल असंतुलन की समस्या है. इसमें अंडाशय में छोटे-छोटे सिस्ट बन जाते हैं और पीरियड्स अनियमित हो सकते हैं. इसका लक्षण- मासिक धर्म का अनियमित होना या न आना. चेहरे और शरीर पर अनचाहे बाल होना. वजन बढ़ना, मुंहासे, तैलीय त्वचा, गर्भधारण में परेशानी होती है. इसका कारण है कि हार्मोनल असंतुलन, लाइफस्टाइल, मोटापा, तनाव. इसके बचाव के लिए महिलाओं को अपने जीवनशैली में सुधारें लाने की जरूरत है. साथ ही संतुलित आहार लेने के अलावा व्यायाम, योगा और वजन नियंत्रित करने की जरूरत है. इसके अलावा परेशानी होने पर डॉक्टर हार्मोन संतुलन करने की दवा, पीरियड नियमित करने की दवा देते हैं, साथ ही नियमित चेकअप, ब्लड शुगर व हार्मोन की जांच करानी चाहिए. साथ ही जंक फूड का सेवन नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि वैसी महिला जिन्हें थाइराइड़ की समस्या है, वह हर तीन माह में थाइराइड की जांच जरूर करायें. थाइराइड के कारण हार्मोन का संतुलन बिगड़ने से कई समस्या आ सकती है. मौके पर उन्होंने दर्जनों लोगों स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को सुनी और परामर्श दी.लोगों के सवाल व डॉक्टर के परामर्श
सवाल : थाइराड कितने प्रकार के होते हैं, इससे मसिक धर्म में गड़बड़ी हो सकती है क्या.जय प्रकाश शर्मा, गोड्डा
जवाब : थायरॉइड के मुख्य तीन प्रकार के होते हैं, जिनमें हाइपरथायरॉइडिज्म, हाइपोथायरॉइडिज्म और थायरॉइड कैंसर शामिल हैं. इससे हार्मोन अनियंत्रित हो जाता है. इससे मासिक धर्म और गर्भधारण में भी परेशानी हो सकती है.सवाल : मेरा बंध्याकरण हो चुका हैं, बावजूद मासिक धर्म 15 से 20 दिन आगे बढ़ गया है. दिक्कत है क्या.
गुंजा कुमारी, देवघरजवाब: हार्मोन की गड़बड़ी हो सकती है. 15 से 20 दिन मासिक धर्म का बढ़ना सही नहीं है. हार्मोन और अल्ट्रासाउंड की जांच करा कर चिकित्सक से संपर्क करें.
सवाल : मेरा थाइराइड बढ़ा हुआ है. डॉक्टर ने विटामिन डी की कमी बताया है. मासिक धर्म भी लगातार कुछ दिनों में रुक- रुक कर होता है.राखी झा, गोड्डा
जवाब: हाॅर्मोनल पैनल के बिगडने से ऐसा हो सकता है. विटामीन डी के लिए दवा लें. साथ ही थाइराइड की समस्या है तो हर तीन माह में थाइराइड की जांच करायें, कि क्यों थाइराइड बढ़ता- घटता रहता है.सवाल : मेरी पत्नी की डिलेवरी के दौरान छोटा ऑपरेशन किया गया था. आज 20 दिन से अधिक हो गये हैं, बावजूद पानी आता रहता है.
संतोष कुमार, मोहनपुरजवाब : चिकित्सक से मिलकर जांच करायें. एक- एक दिन छोड़कर ड्रेसिंग करायें. कुछ दवा व एंटीबायोटिक चलेगा तो ठीक हो जायेगा.
सवाल : मेरी पत्नी को लगातार एक सप्ताह से पेट में दर्द रहता है, मासिक धर्म भी सही समय पर नहीं होता है.सुरेश कुमार, जसीडीह
जवाब: एक बार पेट का अल्ट्रासाउंड करा कर चिकित्सक से संपर्क करें, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.सवाल: मेरी एलएमपी बीते सात 12 दिसंबर को थी, उस अनुसार से डिलेवरी का समय नौ माह पूरा हो चुका है, बावजूद अबतक दर्द नहीं हुआ है. साथ ही अल्ट्रासाउंड में बच्चा उल्टा बताया था.
जूली कुमारी, देवघरजवाब: कभी- कभी मरीज का सही समय का पता नहीं होता है, ऐसे में अल्ट्रासाउंड के अनुसार डिलेवरी का समय तय होता है. 27 सितंबर को आपकर डिलेवरी डेट हो सकती है, ऐसे में बच्चे का ध्यान रखते हुए इंतजार कर सकते हैं और बच्चा उल्टा और फंसा हुआ है तो सीजर कराना बेहतर होगा.
सवाल: मेरी शादी के सात साल बीत चुके हैं, लेकिन अबतक बच्चा नहीं हुआ है. चिकित्सक पीसीओडी बता रहे हैं. दो माह से मासिक भी नहीं हुआ है,अंजनी कुमारी, दुमका
जवाब: सबसे पहले प्रोपर जांच करायें. अपना और अपने पति का भी प्रोपर इलाज होगा, तो ठीक हो जायेगा. दो माह से यदि मासिक नहीं हुआ है तो प्रेग्नेंसी जांच करें.सवाल: मेरे पेट और पीठ में लगातार 20 दिनों से दर्द रहता है.
अंजन दे, भुरकुंडाजवाब: डॉक्टर से मिलकर इलाज करायें, अल्ट्रासाउंड कराने के बाद ही चिकित्सक कुछ बता सकते हैं.
सवाल: मेरी बेटी 15 साल की है, उसे काफी दिनों से वाइट पानी डिस्चार्ज हो रहा है. छोटी बेटी 13 साल की है उसी भी शुरू हो रहा है.सुमित्रा देवी, देवघरजवाब: यह सामान्य है. उसे साफ- सफाई पर ध्यान देने को कहें. अंडरगार्मेंट को साफ रखें. रोज नहाने की सलाह दें. बहुत अधिक होने पर खुजली होने लगता है, ऐसा हो तो चिकित्सक से मिल कर इलाज करायें. हाइलाइट्स
प्रभात खबर की टॉक टू डॉक्टर कार्यक्रम में स्त्री रोग विशेषज्ञ ने दिये परामर्शडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
