पालोजोरी में शान से लहराया तिरंगा
विभिन्न विभागों के प्रमुख ने राष्ट्र ध्वज फहराकर दी सलामी
पालोजोरी. 79 वां स्वतंत्रता दिवस प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर तिरंगे को सलामी दी गयी. प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रमुख उषाकिरण मरांडी ने झंडोत्तोलन किया. जबकि प्रभारी बीडीओ चंदन कुमार सिंह के अलावा पुलिस इंस्पेक्टर नागेंद्र मंडल, थाना प्रभारी सालो हेंब्रम, कस्तूरबा वार्डेन, पशुपालन पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मी ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. वहीं, इंस्पेक्टर कार्यालय में पुलिस इंस्पेक्टर नागेंद्र कुमार मंडल, थाना में थाना प्रभारी सालो हेंब्रम, पशुपालन पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने पशु अस्पताल में सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिंह ने डॉ लियाकत अंसारी डॉ नित्यानंद चौधरी ने झंडोत्तोलन किया. इसके अलावा केजीबी में वार्डन, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रकाश मंडल, श्रीमती अनारकली प्लस टू स्कूल में प्रभारी प्रधानाध्यापक सनोज कुमार मंडल, सरसा प्लस टू विद्यालय खागा में प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेश मंडल के अलावा सनरेज हाइस्कूल में निदेशक ओमप्रकाश सिंह, विकास हाइस्कूल में प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार, पालोजोरी पंचायत सचिवालय में मुखिया अंशुक साधु, कांकी मुखिया नजमा खातुन, कचुवसोली पंचायत सचिवालय में मुखिया कुमार राजीव रंजन उर्फ निवास मंडल, खागा पंचायत में मुखिया ने झंडोत्तोलन किया. इसके अलावा विधायक चुन्ना सिंह ने ब्लॉक रोड मंडल आवास के सामने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. सुभाष चौक में ग्रामप्रधान संघ के श्रीकांत मंडल व सभी बैंक में संबंधित शाखा प्रबंधकों ने राष्ट्रध्वज फहराया. वहीं, सभी 25 पंचायतों में संबंधित मुखिया ने झंडोत्तोलन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
