खो-खो प्रतियोगिता में एमएलजी प्लस टू विद्यालय रहा अव्वल

प्रधानाध्यापक ने खिलाड़ियों की हौसला अफजायी

By BALRAM | December 3, 2025 9:17 PM

मधुपुर. रांची में आयोजित 69वां स्कूल गेम्स फेडरेसन ऑफ इंडिया के राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में एमएलजी प्लस टू विद्यालय के छात्रों ने परचम लहराया है. अंडर 19 आयु के बालक वर्ग में देवघर की टीम से रिशु कुमार (कप्तान), सोनू कुमार, गौरव शर्मा, अनिल पंडित, शिवा हेंब्रम, सौरभ यादव आदि खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस अवसर पर पथलचपटी स्थित एमएलजी प्लस टू विद्यालय में समारोह आयोजित कर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमार विक्रम व शिक्षक नागेंद्र मिश्रा, अमित कुमार द्विवेदी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया. मौके पर प्रधानाध्यापक ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली खोखो प्रतियोगिता के लिए कैंप ट्रेनिंग खिलाड़ियों का चयन हुआ है. उन्होंने कहा कि छात्रों ने जिले के साथ मधुपुर के नाम रौशन किया है. उन्होंने उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर दर्जनों छात्र मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है