देवघर : 14 वर्ष बाद निशिकांत के साथ मंच पर दिखे हरिनारायण, बढ़ी राजनीति सरगर्मी

संताल परगना के देवघर, जरमुंडी, गोड्डा, मधुपुर, पौड़ेयाहाट, महगामा, दुमका, सारठ आदि विधानसभा क्षेत्र में घटवाल व भुइयां जाति की बड़ी संख्या है. कई विधानसभा में तो घटवाल व भुइयां जाति के निर्णायक वोटर हैं.

By Prabhat Khabar | December 28, 2023 4:59 AM

देवघर : जरमुंडी विधानसभा के सोनारायठाढ़ी प्रखंड के खिजुरिया गांव में बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में 14 वर्ष बाद गोड्डा के भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के साथ मंच पर पूर्व मंत्री हरिनारायण राय दिखे. पूर्व मंत्री हरिनारायण ने पूरे गर्मजोशी के साथ सांसद डॉ दुबे का स्वागत भी किया. साथ ही दोनों ने मिलकर कार्यक्रम का उदघाटन किया. मंच पर ही दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत भी होती रही. हालांकि यह भारत सरकार का कार्यक्रम था, लेकिन इसके राजनीति मायने खूब निकाले जा रहे हैं. झारखंड से दिल्ली तक की राजनीति में धमक रखने वाले भाजपा के दिग्गज नेता डॉ निशिकांत के साथ मंच साझा करने से हरिनारायण राय के जल्द ही भाजपा में जाने की अटकलें तेज हो गयी हैं. इससे पहले 2009 के लोकसभा चुनाव में सांसद डॉ दुबे व हरिनारायण को सार्वजनिक तौर पर एक मंच पर देखा गया था. 2009 में लगातार दूसरी बार हरिनारायण राय निर्दलीय विधायक चुने जाने के बाद वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़े थे. हालांकि इस चुनाव के बाद से उन्होंने झामुमो से अलग होने की कभी विधिवत घोषणा नहीं की. पर अब सीधे भाजपा सांसद के साथ मंच पर देखे जाने से संताल परगना की राजनीति में सरगर्मी बढ़ गयी है. पूर्व मंत्री हरिनारायण राय घटवाल व भुइयां जाति से आते हैं. संताल परगना के देवघर, जरमुंडी, गोड्डा, मधुपुर, पौड़ेयाहाट, महगामा, दुमका, सारठ आदि विधानसभा क्षेत्र में घटवाल व भुइयां जाति की बड़ी संख्या है. कई विधानसभा में तो घटवाल व भुइयां जाति के निर्णायक वोटर हैं. आने वाले चुनाव में भाजपा संताल परगना के घटवाल व भुइयां जाति के वोट बैंक को अपने पक्ष में प्रभावित भी कर सकती है.

खरमास के बाद बोलेंगे : हरि

बताया जाता है कि संताल परगना इलाके में पूर्व मंत्री हरिनारायण राय अपने समाज के अग्रणी नेता भी माने जाते हैं. सूत्रों के अनुसार सोनारायठाढ़ी प्रखंड के खिजुरिया गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में श्री राय ने भाजपा में जाने के संकेत भी दिये हैं, उनसे जब मंच से भाषण देने को कहा गया तो उन्होंने कहा कि अभी खरमास चल रहा है. 14 जनवरी यानी खरमास के बाद हम बोलेंगे.

Also Read: मोदी सरकार के 10 वर्षों का लेखा-जोखा है विकसित भारत संकल्प यात्रा : डॉ निशिकांत दुबे

Next Article

Exit mobile version