सियाचिन में शहीद हुए अग्निवीर जवान के परिजनों को मिला एक करोड़ का चेक
मधुपुर प्रखंड के कजरा टंडेरी के शहीद अग्निवीर जवान के परिजनों को सौंपा
मधुपुर. लद्दाख के सियाचिन में पिछले सितंबर माह को शहीद हुए मधुपुर प्रखंड के कजरा टंडेरी निवासी अग्निवीर जवान नीरज कुमार चौधरी (24) के परिजनों को रविवार को पीएनबी के द्वारा एक करोड़ का चेक उसके पिता अनिल चौधरी को सौंपा गया. उन्हें यह चेक धनबाद स्थित बैंक में दिया गया. उक्त राशि पीएनबी रक्षक योजना के तहत दिया गया. बताया जाता है कि अग्निवीर जवानों के लिए एक करोड़ का इंश्योरेंस किया जाता है. शहीद या दुर्घटना होने की स्थिति में उक्त राशि जवान के परिजनों को देने का प्रावधान है. चेक पंजाब नेशनल बैंक बोकारो मंडल के बैंक प्रमुख राजेश श्रीवास्तव के द्वारा दिया गया. इस दौरान पीएनबी बैंक मधुपुर के भी बैंक कर्मी व शहीद जवान के परिजन उपस्थित थे. बताते चले कि ड्यूटी में पेट्रोलिंग के दौरान हिमस्खलन के कारण पिछले 8 सितंबर की रात को नीरज समेत अलग-अलग राज्यों के कुल तीन जवान सियाचिन में शहीद हो गये थे. शहीद का शव 11 सितंबर को उसका गांव पहुंचा था. जहां सैनिक सम्मान के साथ कजरा टंडेरी स्थित पतरो नदी घाट किनारे उन्हें अंतिम विदाई दी गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
