बच्चों का शत-प्रतिशत खाता खुलवाएं : बीइइओ

करौं के रानी मंदाकिनी उच्च विद्यालय में गुरु गोष्ठी आयोजित

By BALRAM | January 6, 2026 7:58 PM

करौं. प्रखंड क्षेत्र के रानी मंदाकिनी उच्च विद्यालय प्लस टू परिसर में मंगलवार को प्रखंड के 134 विद्यालयों के सचिवों का मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी ने की. गोष्ठी में डहर एप, इ-विद्यावाहिनी, मध्याह्न भोजन, मासिक प्रतिवेदन, शिक्षकों के नियमित विद्यालय आने और जाने, इ-विद्यावाहिनी में छात्र एवं शिक्षकों का उपस्थिति दर्ज करने, विद्यालय में साफ-सफाई, छात्र-छात्रा का अपार आइडी बनवाने, आधार कार्ड बनवाने समेत अन्य बिंदुओं पर बारी-बारी से चर्चा हुई. इस अवसर पर बीइइओ तिवारी ने कहा कि प्रखंड का रिपोर्ट जिला में निम्न स्तर पर हो रहा है जो बेहद खेद जनक बात है. विभाग की ओर से स्कूलों को दिये जाने वाले काम को समय पर नहीं किया जा रहा है. वैसे विद्यालयों का चिह्नित किया जा रहा है. उन विद्यालयों के ऊपर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को सूचित कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि बच्चों का शत प्रतिशत खाता खुलवायें. कहा कि सभी विद्यालय सरकार द्वारा दिये जाने वाले काम को समय सीमा के भीतर पूरा कर जमा करने का काम करें. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप कुमार मोदी ने भी विद्यालयों के द्वारा विभिन्न कामों को पूरा करने का निर्देश गुरु गोष्ठी में दिया. मौके पर कनीय अभियंता सुमित प्रकाश, मोती रवानी, संकुल साधन सेवी राकेश कुमार राय, आनंद प्रकाश सिंह, उदय कुमार राय, दयानंद सिंह, इरशाद आलम, राजदीप झा, राहुल कुमार दास, पंकज स्वर्णकार, अश्वनी बहामुनि टुडू, कृष्ण प्रकाश, मनोज कुमार,सरिता दास जर्मन टूरी, किशोर कुमार यादव, दिनेश चौधरी, अमरनाथ चौधरी, ओम प्रकाश सिंह, दीपक सिंह आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : करौं के रानी मंदाकिनी उच्च विद्यालय में गुरु गोष्ठी आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है