रोड शो में डॉ निशिकांत का अभिवादन करने सड़क पर उतरे गोड्डा के लोग, दो किमी लंबा हुआ काफिला

भाजपा प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे के नामांकन से पहले गोड्डा रेलवे स्टेशन से कारगिल चौक तक रोड शो का आयोजन किया गया. गोड्डा रेलवे स्टेशन के बाहर कार्यकर्ताओं के बीच डॉ निशिकांत दुबे अपनी पत्नी अन्नूकांत दुबे के साथ ओपन रथ पर सवार हुए. गोड्डा स्टेशन से रोड शो जैसे-जैसे आगे बढ़ता गया, कार्यकर्ताओं की संख्या और बढ़ती गयी.

By Prabhat Khabar | May 11, 2024 12:16 AM

गोड्डा/देवघर : भाजपा प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे के नामांकन से पहले गोड्डा रेलवे स्टेशन से कारगिल चौक तक रोड शो का आयोजन किया गया. गोड्डा रेलवे स्टेशन के बाहर कार्यकर्ताओं के बीच डॉ निशिकांत दुबे अपनी पत्नी अन्नूकांत दुबे के साथ ओपन रथ पर सवार हुए. गोड्डा स्टेशन से रोड शो जैसे-जैसे आगे बढ़ता गया, कार्यकर्ताओं की संख्या और बढ़ती गयी. जैसे ही गोड्डा शहर के गांधीनगर इलाके में रोड शो पहुंचा, तो गोड्डा शहर के लोग सड़कों पर डॉ निशिकांत का अभिवादन करने उतर आये. कई लोग अपने-अपने घरों की छत से डॉ निशिकांत का अभिवादन हाथ हिलाकर कर रहे थे. इस दौरान वाहनों का काफिला दो किमी लंबा हो गया. देवघर, गोड्डा, महागामा, पोड़ैयाहाट, जरमुंडी और मधुपुर इलाके से हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग इस रोड शो में शामिल हुए. विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों के साथ-साथ गोड्डा शहर के लोगों ने फूल माला से डॉ निशिकांत दुबे का स्वागत किया. गांधी नगर में आदिवासी महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से ढोल- बाजे के साथ भाजपा प्रत्याशी का स्वागत किया. रोड शो में घुड़सवार भी थे जो आगे -आगे चल रहे थे. रोड शो में भीड़ इतनी हो गयी कि मिशन चौक के पास जहां राजनाथ सिंह की सभा होनी थी, वहां जाम की स्थिति होने लगी. इसके बाद डॉ निशिकांत को माइक थामना पड़ा और लोगों से जगह खाली करने की अपील करनी पड़ी. भीड़ को किनारे करने में आधा घंटा से अधिक लग गया. दोपहर 12:45 में शुरू हुआ रोड शो 2:15 बजे गोड्डा मिशन चौक पहुंचा. उमस भरी गर्मी में ढोल -नगाड़े के साथ भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित थे. इस रोड शो के आगे-आगे बड़ी संख्या में गोड्डा की महिलाएं भाजपा का झंडा लेकर चल रही थीं. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सभा बीच में ही मिशन चौक पर की गयी. रक्षा मंत्री की सभा को लेकर सुरक्षा- व्यवस्था कड़ी की गयी थी. रोड शो में रक्षा मंत्री भाषण देकर निकल गये. रक्षा मंत्री के भाषण के बाद डॉ निशिकांत वहां पर वाहन पर सवार होकर सीधे नामांकन करने गोड्डा समाहरणालय पहुंचे. समाहरणालय के बाहर भी बड़ी संख्या में देवघर, जरमुंडी और मधुपुर से आने वाले कार्यकर्ता और समर्थक खड़े थे. जैसे ही नामांकन कर डॉ निशिकांत दुबे बाहर निकले, तो कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से उनका स्वागत किया. डॉ निशिकांत के साथ रथ पर छोटे भाई संतोष दुबे, पुत्र कनिष्ककांत दुबे, महिकांत दुबे सहित उनकी बहन और परिवार के अन्य लोगों के साथ-साथ भाजपा के कार्यकर्ता भी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version