Deoghar News : घर से रुपये सहित सामान की चोरी

नगर थानांतर्गत परमेश्वर दयाल रोड बरमसिया मुहल्ला निवासी एक परिवार घर में ताला बंद कर 11 मार्च को बोकारो गये. इसी बीच उनके घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी, बर्तन समेत अन्य सामान की चोरी कर ली.

By ASHISH KUNDAN | March 21, 2025 8:40 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थानांतर्गत परमेश्वर दयाल रोड बरमसिया मुहल्ला निवासी एक परिवार घर में ताला बंद कर 11 मार्च को बोकारो गये. इसी बीच उनके घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी, बर्तन समेत अन्य सामान की चोरी कर ली. किसी तरह से घटना की जानकारी हुई, तो परिवार के लोग देवघर आये. उन्होंने घर में हुई चोरी की घटना को लेकर परमेश्वर दयाल रोड बरमसिया मुहल्ला निवासी अशोक कुमार सिंह की पत्नी अनिता सिंह ने अज्ञात चोर के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि 11 मार्च को सुबह पांच बजे अपने घर को बंद कर सपरिवार वह बोकारो चली गयी. किसी माध्यम से घटना की सूचना मिली, तो वह परिजनों के साथ बोकारो से देवघर आयी. देखा कि बाहर के गेट का ताला लगा हुआ है. मुख्य गेट का ताला खोलकर अंदर घुसी, तो सभी कमरे का ताला टूटा पाया. घर के सारा सामान बिखरे थे व सभी कमरे में अलमारी भी खुले थे. चोरों ने उनके घर से इंडक्शन हीटर सहित मोटर पंप, पीतल-कांसा के छह पीस थाली, ग्लास चार पीस, कटोरा चार पीस, लोटा दो पीस, बाल्टी दो पीस, एक कुकर 5.5 लीटर का, नकद 15000 रुपये, कपड़े आदि सामान की चोरी कर ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है