Deoghar news : एएनएम छात्रावास की प्रशिक्षुओं ने वार्डन व लेखा लिपिक पर प्रताड़ना का लगाया आरोप
देवघर एएनएम स्कूल की 38 छात्राओं ने सीएस को लिखित शिकायत देकर वार्डन व लिपिक को हटाने की मांग की. सीएस ने तीन सदस्यीय टीम का गठन कर रिपोर्ट मांगी है.
संवाददाता,देवघर. जिले में एएनएमटीसी के प्रशिक्षु छात्राओं ने वार्ड और वहां पर प्रतिनियुक्त लेखा लिपिक की ओर से प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है. पूरे मामले में 38 प्रशिक्षु छात्राओं ने सीएस को लिखित रूप से शिकायत देकर वार्डन पर कार्रवाई करने और लिपिक को हटाने की मांग की है. पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएस ने तीन सदस्य जांच टीम का गठन कर दो दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश जारी किया है. मालूम हो की बीते शुक्रवार को 38 छात्राओं ने वार्डन सोनी सिंह व लेखा लिपिक सुदेश कुमार के विरुद्ध आरोप लगाते हुए जिक्र किया है कि लिपिक कभी भी हॉस्टल में प्रवेश कर जाते हैं, विरोध करने पर कई तरह की धमकी व अभद्र बातें की जाती हैं.
वहीं इसकी शिकायत करने पर वार्डन के द्वारा एनओसी देने में परेशानी की बात कही जाती है. प्रशिक्षुओं ने कई तरह के आपत्ति जनक गंभीर आरोप लगाये हैं. शिकायत प्राप्त होते ही सीएस डॉ युगल किशोर चौधरी ने तीन सदस्य जांच टीम का गठन किया है. जिसमें जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ संचायन, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ परमजीत कौर व डॉ निवेदिता को शामिल कर दो दिन के अंदर पूरे मामले की जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. आदेश प्राप्त होते ही जांच टीम के दो सदस्यों ने घटना स्थल का जायजा लेने के बाद प्रशिक्षुओं से अलग-अलग बिंदुओं पर बात की और मामले की जांच की है.कहतीं हैं वार्डन
पूरा मामला निराधार है ये सब प्रभारी प्राचार्य के द्वारा साजिश के तहत किया गया है. जांच में सारी बातें सामने आयेंगीसोनी सिंह, वार्डन एएनएमटीसी ,देवघर
क्या कहते हैं लिपिक
पूरा मामला गलत हैं ये घटना पूरी तरह से षड़यंत्र के तहत रचा गया है.
सुदेश कुमार,लेखा लिपिक, एएनएमटीसी ,देवघरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
