विघ्नहर्ता गणेश की पूजा आज

मधुपुर के गांधी चौक स्थित पुरानी धर्मशाला में गीतांजलि क्लब की ओर से आयोजन

By BALRAM | August 26, 2025 9:39 PM

मधुपुर. शहर के गांधी चौक स्थित पुरानी धर्मशाला में गीतांजलि क्लब द्वारा गणेश उत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसको लेकर इस वर्ष भी भव्य व आकर्षक पंडाल का निर्माण पूरा कर लिया गया है. पूरे पूजा पंडाल में झारखंड व ओडिशा की संस्कृति देखने को मिलेगी. कोलकाता से आये कलाकारों द्वारा पूजा पंडाल को पत्ते, सुप, टोकरी से सजाया गया है. एक से बढ़कर एक हाथ की बनी कलाकृति से पंडाल को आकर्षक बनाया गया है. गांधी चौक को दूधिया रोशनी से जगमगाया गया है. पूजा देखने आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतरीन पूजा दर्शन का अनुभव कराना ही समिति द्वारा किया गया है. वहीं, शहर के नीमतल्ला रोड में रामयश रोड पूजा समिति की ओर से आकर्षक पंडाल का निर्माण कर गणेश पूजा मनाया जा रहा है. पूरे नीमतल्ला व रामयश रोड को आकर्षक विद्युत झालर से सजाया गया है. भेड़वा स्थित श्री श्री गणेश पूजा समिति में भगवान गणेश की विशेष रूप से पूजा-अर्चना की तैयारी पूरी कर ली गई है. मंगलवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूजा के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा. बुधवार को रात्रि में बंगाल से आए सुप्रसिद्ध भजन गायिका के द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसके अलावे कॉलेज रोड, पथरचपट्टी रोड व चांदमारी में भी गणेश जी की प्रतिमा स्थापित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है