धूमधाम से मनायी गयी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

राम मंदिर में स्थापित श्रीकृष्ण की प्रतिमा पर माल्यार्पण

By BALRAM | August 16, 2025 10:07 PM

मधुपुर. शहर व ग्रामीण इलाकों में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर धार्मिक उत्सव माहौल बना रहा. शहर के भगत सिंह चौक स्थित श्री राम मंदिर ठाकुरबाड़ी में पूजा पाठ कर उत्सव मनाया गया. साथ ही प्रांगण में स्थानीय गायकों ने एक से बढ़कर एक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति किया. श्री राममंदिर ठाकुरबाड़ी, अमर कैलाश त्रिपुरधाम मंदिर, पंचमंदिर स्थित श्याम मंदिर में कृष्ण-राधा साथ प्राचीनकाल में बने श्री गिरिराज मंदिर स्थित कृष्ण-राधा मंदिर को बड़े ही आकर्षक ढंग से फूलों व प्रकाश से सजाया गया था. जय श्रीश्याम के जयकारे से मंदिर प्रांगण गुंजायमान देर रात तक होता रहा. देवालय, श्री गिरिराज मंदिर, कुंडुबंगला स्थित श्रीपवनपुत्र धाम समेत राधा-माधव मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया. जगह-जगह पर उत्साही युवकों ने मटका फोड प्रतियोगिता आयोजित किया गया. आरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है