Deoghar News : बालू लोड चार ट्रैक्टर व गिट्टी लदा हाइवा जब्त

डीसी विशाल सागर के निर्देश पर एसडीओ रवि कुमार के नेतृत्व में देर रात देवघर व जसीडीह थाना अंतर्गत विभिन्न बालू घाटों में औचक छापेमारी अभियान चलाया गया.

By Sanjeet Mandal | March 13, 2025 8:05 PM

प्रमुख संवाददाता, देवघर : डीसी विशाल सागर के निर्देश पर एसडीओ रवि कुमार के नेतृत्व में देर रात देवघर व जसीडीह थाना अंतर्गत विभिन्न बालू घाटों में औचक छापेमारी अभियान चलाया गया. अवैध बालू उठाव को लेकर छापेमारी अभियान में बिना चालान के चार बालू लदे ट्रैक्टर और एक गिट्टी लदा हाइवा जब्त किया गया. एसडीओ ने रात में विभिन्न बालू घाटों के जांच के क्रम में पाया कि इन सभी के पास बालू उठाव से संबंधित किसी भी प्रकार के कोई कागजात नहीं है. इन सभी लोगों के विरुद्ध खनन अधिनियम के तहत आवश्यक कार्रवाई शुरू की जायेगी.

अवैध खनन करने वालों को भेजें जेल: डीसी

डीसी ने जिला खनन पदाधिकारी व संबंधित अधिकारियों के साथ सभी बीडीओ, सीओ और सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अवैध खनन पर पूर्ण रूप से रोक लगायें. उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए जेल भेजें. जिले में किसी भी सूरत में अवैध खनन और परिवहन नहीं हो, अधिकारी सुनिश्चित करें.

हाइलाइट्स

डीसी के निर्देश पर देर रात चलाया गया बालू घाटों पर छापेमारी अभियान

जिले में किसी भी सूरत में नहीं हो अवैध खनन और परिवहन : डीसी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है