Deoghar news : सीरिया गांव में जमीन विवाद को लेकर हवाई फायरिंग मामले में चार गिरफ्तार

रिखिया थाना क्षेत्र के सीरिया गांव में हुई हवाई फायरिंग मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी कर जेल भेज दिया है.

By Shrawan | December 10, 2025 7:50 PM

प्रतिनिधि, मोहनपुर. रिखिया थाना क्षेत्र के सीरिया गांव में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर हुई हवाई फायरिंग मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर गुरुवार को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान लोढिया गांव निवासी नवल किशोर राव, बजरंगी कुमार राव, निशांत उर्फ बॉबी राव व नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चौक निवासी श्याम बाबू राव के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीरिया गांव निवासी लक्ष्मण राय ने पुलिस को आवेदन देकर लोढिया गांव निवासी नवल किशोर राव, बजरंगी राव, निशांत उर्फ बॉबी राव, मनीष राव, रुद्रपुर गांव निवासी गोविंद यादव तथा टाउन थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चौक निवासी श्याम बाबू राव समेत 30 से 40 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया है. आवेदन में जिक्र किया है कि जमीन पर अतिक्रमण करने की नीयत से गुरुवार को दर्जनों की संख्या में हथियारबंद अपराधी पहुंचे और घेराबंदी शुरू कर दी. विरोध करने पर गांव के प्रफुल कुमार ठाकुर व महेंद्र राय के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. इतना ही नहीं, मौके पर चार से पांच राउंड हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए सभी आरोपी फरार हो गए. सूचना मिलने पर रिखिया थाना प्रभारी प्रभात कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया. पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है