सद्भावना दिवस के रूप में मनी पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती

जयंती पर याद किये गये पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी

By BALRAM | August 20, 2025 8:03 PM

मधुपुर. शहर के राजबाड़ी रोड स्थित एक होटल सभागार में नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर कमेटी के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने भारत की एकता, अखंडता और सद्भावना को हर हाल में जीवित रखने की शपथ लिया. मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी सत्ता के लालच में भारत की एकता, अखंडता और सद्भावना को खंडित करने का प्रयास लगातार कर रही है. ऐसी स्थिति में राष्ट्रीय एकता अखंडता और सद्भावना को जीवित रखना एक चुनौती है. हम सभी इसे स्वीकार करते है. राजीव गांधी एक दूरदर्शी नेता थे. गरीब विद्यार्थियों को नि: शुल्क और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए वर्ष 1986 में जवाहर नवोदय विद्यालय की शुरुआत की जो आज देश के लगभग हर जिले में मौजूद है. आर्थिक रूप से गरीब बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं. राजीव गांधी ने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने का काम किया, जिससे आज लोकतंत्र ग्रामीण स्तर पर ग्राम पंचायत पंचायत समिति और जिला परिषद के रूप में काम कर रही है. मौके पर नगर अध्यक्ष सैफ अहमद, नगर महासचिव कुणाल मिश्रा, युवा कांग्रेस के राजीव कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष परवेज आलम, मंडल अध्यक्ष अमजद खान, नगर महासचिव विजय लच्क्षीरामका, शाहबाज, मुकेश साह, इंद्रजीत पांडेय, गौतम चंद्र मलिक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है