Deoghar news : रेलवे ने श्रावणी मेले के पहले नया फुट ओवरब्रिज को चालू करने का लक्ष्य रखा

जसीडीह स्टेशन के जीआरपी कार्यालय के सामने नया फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है. रेलवे की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार श्रावणी मेले के पहले इसे चालू कर दिया जायेगा.

By RAJIV RANJAN | May 19, 2025 9:24 PM

संवाददाता, देवघर . जसीडीह स्टेशन परिसर के जीआरपी के समीप पुराने फुट ओवरब्रिज को हटाकर छह मीटर चौड़ाई वाला ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसे अब रेलवे की और से श्रावणी मेला के पूर्व पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है. जबकि पूर्व में रेलवे की और से बीते मार्च माह में ही फुट ओवरब्रीज को पूर कर कर लिया जाना था, जिसे लेकर रेलवे की और से टाइमलाइन तय की गयी थी, लेकिन ओवरब्रिज को पूरा नहीं किया जा सका. रेलवे के अनुसार फुट ओवरब्रीज का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें फुट ओवरब्रिज निर्माण के लिए लोहे का पिलर तैयार कर पिलर पर लोहे एंगल चढ़ाया जा चुका है. लेकिन रैंप का काम और ऊपर में घेराबंदी और सीट लगाने का काम बांकी है, जिसे श्रावणी मेला तक पूरा करने को लक्ष्य फिर से रेलवे ने रखा है. बता दें कि इस फुट ऑवरब्रीज का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यात्रियों को एक और फुट ओवरब्रीज मिल जायेगा, ताकि एक प्लेटफार्म से दूसरे, तीसरे प्लेटफार्म के अलावा संथाली मुहल्ले की तरफ भी लोग जा सके. मामले को लेकर आइओडब्लू पदाधिकारी रामायण सिंह ने बताया कि पहले मार्च में इसे पूरा करने का लक्ष्य था, लेकिन समय पर ब्लॉक नहीं मिलने के कारण और ऊपर में लोहे का एंगल लगाने में विलंब होने से देरी हुई है. इस कारण इसे अब श्रावणी मेला के पहले तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है