Deoghar News : दो घरों में लगी आग, ढाई लाख की संपत्ति जलकर खाक
रिखिया थाना क्षेत्र के हिरना गांव में रविवार को अचानक आग लगने से दो घर जलकर पूरी तरह खाक हो गये.
प्रतिनिधि, मोहनपुर : रिखिया थाना क्षेत्र के हिरना गांव में रविवार को अचानक आग लगने से दो घर जलकर पूरी तरह खाक हो गये. घटना के संबंध में घर के मालिक झारी तांती ने बताया कि रविवार दोपहर सभी परिजन खेत गये हुए थे, इसी दौरान ग्रामीणों ने घर से आग की लपटें उठती देख शोर मचाया. सूचना मिलते ही जब परिजन दौड़ते हुए घर पहुंचे, तब तक आग ने झारी तांती के घर के साथ-साथ छोटे भाई भिखारी तांती के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया था. ग्रामीणों के अनुसार, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, आग अज्ञात कारणों से लगी बतायी जा रही है. आग की इस घटना में घर में रखे अनाज, कपड़े, बर्तन, नगदी, गहने समेत अन्य जरूरी सामान जलकर राख हो गये. पीड़ितों के अनुसार, आग से घर में रखी लाखों की संपत्ति पूरी तरह नष्ट हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मुखिया अनिल कुमार साह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया. साथ ही अग्निशमन विभाग को सूचना दी. इसके बाद दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया गया. मुखिया ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
