Deoghar news : आइओसीएल के उपमहाप्रबंधक की शिकायत पर कोकरीबांक पंचायत के मुखिया व उसके पुत्र पर प्राथमिकी दर्ज
आइओसीएल के उपमहाप्रबंधक ने टर्मिनल के सुरक्षा गार्ड व टैकर चालकों से दुर्व्यवहार करने के मामले में कोकरीबांक पंचायत के मुखिया व उसके पुत्र पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया स्थित इंडियन ऑयल टर्मिनल के मुख्य गेट व टीटी पार्किंग गेट पर सुरक्षा गार्ड व टैंकर चालक के साथ दुर्व्यवहार कर कार्य में बाधा उत्पन्न का आरोप मुखिया व उसके बेटे पर लगा है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी हैं. घटना के संबंध में टर्मिनल के उप महाप्रबंधक जयराज हांसदा ने थाना में आवेदन देकर कोकरीबांक पंचायत के मुखिया सरस्वती मुर्मू व उसके पुत्र राम मुर्मू के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में कहा है कि सोमवार को मुखिया अपने बेटे के साथ लाठी व धारदार हथियार लेकर आया और दोनों गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड व चालक के साथ गाली-गलौज करते हुए दुर्व्यवहार करने लगा, जो उक्त स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया हैं. बताया कि पहले सभी टैंकर को टर्मिनल के बाहर आसपास खड़ा किया जाता था. वहीं टैंकर से लगातार तेल की चोरी हो रही थी. तेल चोरी की बढ़ती घटनाओं के बाद कुछ दिन पहले ही सभी टैंकरों का ठहराव नये टीटी पार्किंग में पार्क करवाया जा रहा है और गेंट पर सुरक्षा गार्ड व सीसीटीवी कैमरा लगाये गये है. शिकायत में बताया गया है कि पार्किंग की नयी व्यवस्था के बाद से आक्रोशित हो कर दोनों पिता पुत्र ने इस घटना को अंजाम दिया है. उप महाप्रबंधक ने बताया कि टैंकर से तेल चोरी की घटना को लेकर पूर्व में भी थाना में आवेदन दिया गया है. घटना को लेकर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
