Deoghar news : जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, काउंटर प्राथमिकी दर्ज
जसीडीह थाना क्षेत्र के जमुनियाटांड़ गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट व छिनतई की घटना हुई है. घटना को लेकर दोनों पक्षों ने थाना में अलग-अलग आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्रतिनिधि, जसीडीह . जसीडीह थाना क्षेत्र के जमुनियाटांड़ गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट व छिनतई की घटना हुई है. घटना के संबंध में दोनों पक्षों ने थाना में अलग-अलग आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पहले पक्ष से पीड़ित रामकिसुन बैठा ने कहा है कि शनिवार की शाम को वह अपने जमीन पर गये थे. इसी दौरान गांव के अलखी देवी, सुगदेव बैठा, सोमरी देवी, गुड्डू बैठा, जितु रजक सहित 10-15 अज्ञात व्यक्ति मिलकर आये और लाठी, टांगी व पत्थर से हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बचाने परिवार के सदस्य आये तो उसके साथ भी मारपीट करने लगा. वही दूसरे पक्ष से पीड़ित महिला अलखी देवी ने कहा है कि वह अपने नाना की जमीन पर रहती हैं. शनिवार को परिवार के सदस्य घर पर आये तो गांव के ही भिट्ठल रजक, रामकिशुन रजक, गोपाल रजक, ठाकुर रजक, समर रजक मिलकर आये और जमीन विवाद को लेकर गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर सभी ने पीड़िता व उसके परिवार के सदस्य को मारपीट कर घायल कर दिया. इसके बाद गले से चांदी की चेन छीन ली और घर में आग लगा दिया. हो हल्ला करने पर ग्रामीण पहुंचे और आग को बुझाया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
