Deoghar news : जेएसएलपीएस महिला कर्मी पर 2.88 लाख गबन करने का आरोप, महिलाओं ने दी शिकायत

करौं के विभिन्न कलस्टर समूह की महिलाओं ने कर्मी मिरू मुर्मू पर गबन का आरोप लगाया है. आरोपी कर्मी फरार बतायी जाती है.

By BALRAM | December 11, 2025 9:11 PM

करौं . प्रखंड के विभिन्न क्लस्टर समूह की महिलाओं ने जेएसएलपीएस कर्मी मिरू मुर्मू पर दो लाख 88 हज़ार 680 रुपया गबन करने का आरोप लगाया है. गुरुवार को दुर्गा समूह टेकरा, मां जगदंबा, मां सरस्वती समूह, मां सीता समूह, कृष्ण समूह व सरस्वती समूह की महिलाओं ने बीडीओ हरि उरांव को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से बताया की मां दुर्गा समूह का मूलधन 25 हजार ब्याज 14500, जगदंबा समूह का 21 हज़ार ब्याज राशि 9250, मां सरस्वती समूह 20 हजार 500 ब्याज राशि 8430, सीता समूह से 25 हजार ब्याज राशि 11750, कृष्ण समूह से 50 हजार व ब्याज राशि 27 हजार, सरस्वती समूह का 50 हजार ब्याज राशि 26750 शामिल है. महिलाओं ने बताया कि सरकार द्वारा उन्हें ऋण दिया गया था. जिसकी राशि मिरु मुर्मू ने जमा करने के नाम पर धोखाधड़ी कर गबन कर लिया है और वह जिला से फरार हो गया है. बताया कि प्रखंड के अन्य क्लस्टर में भी विभाग की ओर से जांच की जाये, तो लाखों रुपये के गबन का मामला सामने आयेगा. इसको लेकर महिलाओं ने प्रखंड कार्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन भी किया. वही इस संबंध में मिरु मुर्मू से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है