Deoghar News : सरकारी धान अधिप्राप्ति केंद्रों में ही किसान करें धान की बिक्री : डीसी

जिले में धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया को लेकर किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने शनिवार को समाहरणालय परिसर से जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

By Sanjeet Mandal | December 20, 2025 6:49 PM

प्रमुख संवाददाता, देवघर : जिले में धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया को लेकर किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने शनिवार को समाहरणालय परिसर से जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर डीसी ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर 15 दिसंबर से धान खरीद शुरू हो गयी है. ऐसे में किसान किसी भी स्थिति में बिचौलियों के झांसे में नहीं आयें और सरकारी धान अधिप्राप्ति केंद्रों में ही न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपनी उपज की बिक्री करें. उन्होंने जानकारी दी कि देवघर जिले में धान अधिप्राप्ति कार्य के लिए कुल 42 पैक्सों का चयन किया गया है. जिले को इस वर्ष तीन लाख क्विंटल धान क्रय का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि किसानों से खरीदे जाने वाले धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य साधारण धान के लिए 2369 रुपये प्रति क्विंटल तथा ग्रेड ‘ए’ धान के लिए 2389 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा 81 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बोनस का भुगतान भी किया जाएगा, जिससे किसानों को सीधा लाभ मिलेगा. डीसी ने कहा कि जागरुकता रथ गांव-गांव जाकर किसानों को पंजीकरण प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, भुगतान प्रणाली और समय सीमा से संबंधित समस्त जानकारी देगा. उन्होंने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि प्रखंड स्तरीय धान अधिप्राप्ति अनुश्रवण समिति की साप्ताहिक बैठक आयोजित कर कार्यों की नियमित निगरानी सुनिश्चित करें. साथ ही केंद्रों पर किसानों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिये गये हैं. इस मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीतिलता किस्कू, एडीपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. हाइलाइट्स धान अधिप्राप्ति को लेकर किसान जागरूकता रथ को डीसी ने दिखायी हरी झंडी बिचौलियों के झांसे में नहीं आयें, समर्थन मूल्य पर ही बेचें धान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है