डाटा सेंटर में मनी बिरसा मुंडा की जयंती
मधुपुर के भेड़वा स्थित मुख्यमंत्री सारथी योजना के एक्सेल डाटा सर्विस सेंटर
मधुपुर : शहर के भेड़वा स्थित मुख्यमंत्री सारथी योजना के एक्सेल डाटा सर्विस सेंटर में शनिवार को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती व झारखंड स्थापना दिवस मनाया गया. उपस्थित लोगों ने बिरसा मुंडा के तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. इस दौरान चित्रकला, नृत्य व सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित किया गया. कार्यक्रम में संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 17 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट ड्राइव के तहत नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. मौके पर यूएनडीपी प्रियव्रत मिश्रा, सेंटर इंचार्ज राजेश रोशन व व्यवस्थापक ओम प्रकाश सिंह, आर्यन वेद, विपिन,सौरभ, दीपशिखा, शोभा, पिंकी, कौशल किशोर, अमरदीप, सपना, रानी, सोनम, स्नेह, सुनीता, सुबोध राय, नीरज, विनय, तारा, राजेश, कृष्णा और सतीश आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
