मांदर की थाप पर जमकर थिरके सारठ विधायक, कार्यकर्ताओं का बढ़ाया उत्साह
चितरा प्रखंड के गबड़ा अजय नदी किनारे आयोजन
चितरा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गबड़ा अजय नदी किनारे शनिवार को सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह के नेतृत्व में विधानसभा स्तरीय वनभोज सह कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें महागठबंधन के कार्यकर्ता शामिल हुए. इस अवसर पर आदिवासी महिलाओं व युवतियों ने विधायक सिंह आदिवासी रीति-रिवाज से भव्य स्वागत किया. इतना ही नहीं विधायक सिंह ने स्वयं मांदर बजाकर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया. पिकनिक स्थल पर पारंपरिक मांदर की थाप, नाच-गान और नारों के बीच कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. इस अवसर पर पूर्व गोड्डा सांसद फुरकान अंसारी, देवघर विधायक सुरेश पासवान तथा जामताड़ा जिला उपायुक्त रवि आनंद भी पहुंचे. जिसका अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. मौके पर विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने कहा कि वनभोज सह कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को नये साल के अवसर पर संगठित किया गया. साथ ही संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करना बताया. कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया जाएगा, जिससे गरीबों का हक और आदिवासी-मूलवासी के हितों की रक्षा हो सके. वहीं, पूर्व गोड्डा सांसद फुरकान अंसारी ने सवालों के जवाब में कहा कि खरमास पार होने के बाद हमारी सरकार और मजबूत हो जायेगी. कहा कि महागठबंधन की सरकार है जो झारखंडी अस्मिता, आदिवासी, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समाज की आवाज बुलंद करती रही है. आज गबड़ा में उमड़ी हजारों की भीड़ यह साबित करती है कि जनता का पूरा भरोसा झामुमो के साथ है. साथ ही देवघर विधायक सुरेश पासवान ने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना का निर्देश दिया. जबकि झामुमो के जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने झारखंड की हेमंत सरकार की खूबियां गिनायीं. कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से वनभोज का आनंद लिया. इसके अलावा पत्रकारों को विधायक प्रतिनिधि राहुल सिंह द्वारा सम्मानित भी किया गया. जामताड़ा डीसी रवि आनंद, सारठ बीडीओ चंदन कुमार सिंह, सीओ कृष्ण चंद्र सिंह मुंडा, देवघर विधायक सुरेश पासवान, जिलाध्यक्ष संजय शर्मा, पालाजोरी प्रमुख, इस्तियाक मिर्जा, विजय कोल, शालीग्राम मंडल, जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र मंडल, मुखिया महादेव सिंह, इंद्रदेव सिंह, रणधीर राय, अशोक मंडल, अनिल राव, गौतम मंडल, पालोजोरी प्रखंड प्रमुख उषा किरण मुर्मू, अब्दुल मतीन, उमेश प्रसाद सिंह, मुखिया रणधीर राय, महादेव सिंह, गोलक बिहारी यादव, शमीम अंसारी, महिला मोर्चा अध्यक्ष पार्वती सोरेन, योगेश राय, रामगति सिंह, विक्की भोक्ता, सिद्धासन मुर्मू समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. हाइलार्ट्स : वनभोज सह कार्यकर्ता सम्मेलन में सारठ विधानसभा क्षेत्र से पहुंचे हजारों कार्यकर्ता, पूर्व गोड्डा सांसद, देवघर विधायक व जामताड़ा डीसी भी हुए शरीक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
