लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का किया गया वितरण

मारगोमुंडा के लहरजोरी व मारगोमुंडा पंचायत भवन में आयोजन

By BALRAM | November 25, 2025 9:10 PM

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के लहरजोरी व मारगोमुंडा पंचायत भवन में मंगलवार को सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिविर में मनरेगा, पेयजल एवं स्वच्छता, बाल विकास परियोजना, राजस्व, ई-कल्याण, बिजली आदि विभागों के पदाधिकारियों व कर्मियों के माध्यम से आम लोगों का समस्याओं का निदान के लिए आवेदन लिया गया. इस दौरान विभिन्न विभागों में दर्जनों आवेदन ग्रामीणों ने जमा किये. वहीं, लहरजोरी पंचायत में जाति प्रमाण पत्र 14, निवास प्रमाण पत्र 19, आय प्रमाण पत्र 16, नया राशन कार्ड 9, जन्म प्रमाण पत्र 12, सभी तरह के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए 70, कल्याण विभाग की ओर से साइकिल वितरण 19, आपूर्ति विभाग की ओर 40 धोती-साड़ी वितरण. बाल विकास स्वेटर वितरण 100, दो की गोद भराई व अन्न प्रसन्न कराया गया. वहीं, मारगोमुंडा पंचायत में जाति प्रमाण पत्र 27, निवास प्रमाण पत्र 25, आय प्रमाण पत्र 23, भूमि मापी 2, नया राशन कार्ड 10, जन्म प्रमाण पत्र 2, मृत्यु प्रमाण पत्र 1, सभी तरह के सामाजिक सुरक्षा पेंशन 80, साइकिल के लिए 18, स्वास्थ्य विभाग 35, पशुपालन 50, आपूर्ति विभाग 40 धोती-साड़ी व पांच कंबल का वितरण किया गया. इस दौरान प्रखंड प्रमुख जुलेखा बीबी, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सोहन मुर्मू जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति लता किस्कू, बीडीओ शशि संदीप सोरेन, सीओ प्रभात कुमार, मुखिया तलोनी मुर्मू, मुखिया मुखिया जकीरन बीबी ने कार्यक्रम को लोगों को योजन का लाभ लेने बारे में जानकारी दी. साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. हाइलार्ट्स : मारगोमुंडा: सरकार आपके द्वार शिविर का हुआ आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है