जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनी भगवान बिरसा की जयंती

मधुपुर के बड़बाद के आदिवासी टोला में आयोजन

By BALRAM | November 15, 2025 9:00 PM

मधुपुर. शहर के बड़बाद स्थित आदिवासी टोला में शनिवार को भाजपा नगर इकाई के तत्वाधान में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150 जयंती जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनायी गयी. मौके पर जिला अध्यक्ष सचिन रवानी ने कहा कि बिरसा मुंडा स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक व आध्यात्मिक नेता थे. बल्कि वे आज़ादी की लड़ाई के अग्रदूत भी रहे. उन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के अत्याचारों के खिलाफ ””उलगुलान”” यानी जनविद्रोह का नेतृत्व कर आदिवासी समाज में चेतना, अधिकार और आत्मसम्मान की लौ जगाई. उनका जीवन संघर्ष, बलिदान व स्वाभिमान का प्रतीक है. इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने बिरसा मुंडा के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला. मौके पर जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार यादव, पंकज सिंह भदोरिया, अशोक गोंड, नगर अध्यक्ष रवि रवानी, संजय यादव, गोपी बर्मन, मोहन कुमार, संतोष शर्मा, संतोष भगत, विष्णु हेमराम, शंकर टुडू, मनोज हेमराम, करण कुमार, रंजीत यादव, गोपाल मोदी, सत्यनारायण रवानी, विश्वनाथ यादव, मनीष यादव, कल्लू यादव, गुनसी सोरेन, मोती सोरेन, मन्नू सोरेन, किशोर कुमार आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : मधुपुर के बड़बाद के आदिवासी टोला में आयोजन भाजपा नगर इकाई ने मनायी बिरसा मुंडा की जयंती

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है