नागरिक मंच ने बिरसा मुंडा की मनायी जयंती
जिला नागरिक मंच कार्यालय में आयोजन
करौं. स्थानीय देवघर जिला नागरिक मंच कार्यालय में शनिवार को भगवान बिरसा मुंडा की 151वीं जयंती मंच के सदस्यों ने मनायी. साथ ही झारखंड राज्य की 25वीं रजत जयंती मनायी एवं नागरिक मंच के संस्थापक स्वर्गीय कुमार विनोद को याद कर माल्यार्पण किया गया. मौके पर सदस्यों ने कहा कि बिरसा मुंडा देश में अंग्रेजों के खिलाफ उनकी उत्पीड़न को विरोध कर लोहा लिया. कहा कि भगत सिंह इंकलाब जिंदाबाद का नारा दिया. इसका मतलब होता है क्रांति को जिंदा रखना भगवान बिरसा मुंडा ने भी अंग्रेजों के खिलाफ लोहा लिया. कहा कि आज हम सभी मिल कर संकल्प ले की इस भ्रष्ट तंत्र के खिलाफ आवाज उठा कर भ्रष्टाचारियों को सजा दिलवाना है. मौके पर राजीव सोरेन, संतोष सिंह, विपिन मुर्मू , विनय सिंह, रंजित यादव, उपेंद्र रवानी, दीनदयाल पंडित, राजू रवानी, राहुल सिंह, तरुण राय, कुंदन राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
