लंबित योजनाओं को अविलंब करें पूर्ण : बीपीओ

मारगोमुंडा प्रखंड कार्यालय सभागार में आयोजन

By BALRAM | December 2, 2025 8:34 PM

मारगोमुंडा. प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को बीपीओ राजाराम प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान पंदनियां व चेतनारी पंचायत से संबंधित मनरेगा योजना की समीक्षा की गयी. इस दौरान बीपीओ ने मनरेगा के तहत लंबित वित्तीय वर्ष 2015 से लेकर 2025 तक की लंबित पड़े योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया. कहा कि कार्य पूर्ण होने के बाद भी उसे बंद नहीं किया गया है. इसलिए पूर्ण हुये योजना को कागजी प्रक्रिया दुरुस्त करते हुए बंद करें. मौके पर बीपीओ ने बताया कि तकनीकी कारणों से दर्जनों योजना लंबित पड़ा हुआ है. इसलिये तकनीकी प्रक्रिया पूरा करते हुये योजना को बंद करने का निर्देश दिया गया. मौके पर मुखिया राजेंद्र प्रसाद यादव, सुधीर यादव, पंचायत सचिव नाग्रेंद्र दास, जेइ अजित कुमार, मिथलेश कुमार, रोजगार सेवक अमित कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है