झारखंड@25 : निबंध प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर मधुपुर कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता
मधुपुर. मधुपुर कॉलेज परिसर में बुधवार को झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. रत्नाकर भारती ने किया. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को राज्य की गौरवशाली परंपराओं से जुड़ने और समाज के विकास में योगदान देने का प्रयास होना चाहिए. अंग्रेजी विभाग के प्रो होरेन हांसदा ने राज्य की पहचान, उसकी विविधता और युवाओं की भूमिका पर अपने विचार भी साझा किया. महाविद्यालय के बर्सर डॉ रंजीत कुमार ने प्रतिभागियों में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से छात्र-छात्रों में सृजनशीलता और अभिव्यक्ति की क्षमता को बढ़ावा मिलती है. प्रतियोगिता के मूल्यांकन का कार्य डॉ अनीता गुआ हेंब्रम और प्रो संगीता कुमारी ने किया. विजेताओं की घोषणा व पुरस्कार वितरण समारोह 14 नवंबर 2025 को आयोजित किया जायेगा. जिसमें विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा. इस अवसर पर डॉ उत्तम कुमार शुक्ला, प्रो रंजीत कुमार, प्रो आशुतोष कुमार, डॉ येतेंद्र झा, प्रो मुजामिल अंसारी तथा प्रो शिवनंदन राय, डॉ अनुसुइया कुमारी, डॉ मनीषा मधु बिलुंग, डॉ श्वेता शहदेव, प्रो मनीषा कुमारी, प्रो संगीता कुमारी, प्रो पूनम कुजूर, प्रो अनूपलाल सोरेन के अलावा प्रतिभागियों में प्रमुख रूप से कुंदन कुमार रवानी, दिव्या कुमारी, नाहिद अफरोज, सोफिया नाज, बुसरा रहमान, एलिजाबेथ मुर्मू, निरंजन कुमार, तबरेज आलम, आर्यन अली, सुभाष मंडल, जीनत जावेद, धृति कुमारी, सिफा परवीन, तर्जना खातून, अंशु गुप्ता, नवीन कुमार दास, बरसा शर्मा, सौरव कुमार रॉय, इरशाद आलम, रोजलिन टुडू और श्रेया कुमारी आदि ने भाग लिया. हाइलार्ट्स : झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर मधुपुर कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
