विश्व योग दिवस पर देवघर एम्स में इमरजेंसी सेवा शुरू, मात्र 30 रुपये में होगा रजिस्ट्रेशन
विश्व योग दिवस पर देवघर एम्स में इमरजेंसी सेवा का शुभारंभ हुआ. मुख्य अतिथि गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने ब्लॉक का उद्घाटन किया
देवघर.
विश्व योग दिवस पर देवघर एम्स में इमरजेंसी सेवा का शुभारंभ हुआ. मुख्य अतिथि गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने ब्लॉक का उद्घाटन किया. सांसद ने इमरजेंसी सेवा के साथ-साथ गायनी की स्पेशल इमरजेंसी सेवा का भी उद्घाटन किया. डॉ दुबे ने कहा कि देवघर एम्स में इमरजेंसी सेवा शुरू होने से एम्स में 24 घंटे मेडिकल सुविधा मिलेगी. पहले एम्स में ओपीडी से मरीज भर्ती होते थे, अब यहां 24 घंटे सुविधा मिलेगी. देवघर एम्स में और भी कई सुविधाएं मिलने वाली हैं. इसके लिए विभागीय प्रक्रिया चल रही है. लाइसेंस मिलते ही शुरू हो जायेगी. उन्होंने कहा कि ट्रॉमा का कोई मरीज आता है, तो ब्लड बैंक की जरूरत पड़ती है. ब्लड बैंक तैयार हो चुका है. जल्द ही लाइसेंस मिल जायेगा. उसके बाद ट्रॉमा के मरीजों का इलाज शुरू हो जायेगा. कार्डियो की प्रॉब्लम के लिए स्टेंट लगाना पड़ता है, उसके लिए कैथलैब तैयार है. कैथलैब उपकरण के लिए एटॉमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड मुंबई से लाइसेंस लेने की प्रक्रिया चल रही है. लाइसेंस मिलते ही हृदय गति वाले मरीजों का तुरंत स्टेंट लगाकर इलाज किया जायेगा. न्यूरो सर्जरी के लिए भी इक्विपमेंट लगाये जा रहे हैं.देश में पहली बार देवघर एम्स में गाइनी की इमरजेंसी सेवा शुरू
सांसद डॉ दुबे ने बताया कि पहली बार देवघर एम्स में गाइनी के लिए स्पेशल इमरजेंसी सेवा शुरू हुई है. देशभर के एम्स में देवघर में सबसे पहले यह सुविधा शुरू हुई है. डॉ दुबे ने कहा कि देवघर एम्स में बर्न वार्ड निर्माण को लेकर केंद्र सरकार गंभीर है. बर्न वार्ड के लिए काफी प्रयास किया जा रहा है. मरीज के परिवार के रहने के लिए 300 बेड का एक भवन निर्माण और सारी व्यवस्था दी जायेगी. इसके अलावा एक स्पेशल ट्रॉमा सेंटर बनाया जायेगा. एम्स गवर्नमेंट बॉडी के अध्यक्ष एनके अरोड़ा इसको लेकर काफी गंभीर हैं. एम्स कैंपस के बाहर जगह चयनित कर लिया गया है. एम्स का ट्रॉमा सेंटर छह महीने से लेकर साल भर के अंदर तैयार कर लिया जायेगा. इस इमरजेंसी अस्पताल में सभी अत्याधुनिक जीवन रक्षक उपकरणों के साथ तीन अलग-अलग जोन में वार्ड बनाये गये हैं. इसमें रेड जोन, येलो जोन और ग्रीन जोन बनाये गये हैं, जिसमें रोगियों की गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज किया जायेगा. इस इमरजेंसी वार्ड में दो ऑपरेशन थिएटर, सिटी एक्स-रे लगाये गये हैं, जबकि गाइनी में भी आधुनिक ऑपरेशन थिएटर है. दूसरे एम्स की समस्याओं की स्टडी करते हुए देवघर एम्स में सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है.देवघर एम्स की टीम बहुत अच्छी है. अगले 10-15 वर्षों में देवघर एम्स में दिल्ली एम्स की तरह सुविधा होगी, वहां से रोगी देवघर भी आ सकते हैं.हाइलाइटर्स
सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने किया इमरजेंसी ब्लॉक का उद्घाटनकहा : जल्द ही बर्न वार्ड व मरीजों के परिजनों के लिए बनेगा तीन सौ बेड का आवासीय भवनसाल भर के अंदर स्पेशल ट्रॉमा सेंटर बन कर हो जायेगा तैयार
ये होगी सुविधा
25 रुपये बेड के हिसाब से मरीजों को देना होगा शुल्क25 रुपये में ही मरीजों को दिया जा रहा है खाना30 बेड हैं इमरजेंसी सेवा में, 20 पुरुषों व 10 महिलाओं के लिए15 मेडिकल अफसरों की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार लगायी जायेगीमरीजों के कॉल करने के 15 मिनट के अंदर स्पेशलिस्ट डॉक्टर की मिलेगी सेवा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
