पोल व झूलते हाइटेंशन तार दे रहे है दुर्घटना को न्योता

मारगोमुंडा के मुख्य चौक पर लगाये बिजली पाेल व हाइटेंशन तार

By BALRAM | November 9, 2025 8:52 PM

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के मुख्य चौक मारगोमुंडा में सड़क पर लगाये गये एक साथ तीन हाइटेंशन बिजली का पोल व तार दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. उक्त स्थल पर हाइटेंशन पोल व तार रहने से स्थानीय दुकानदार के साथ आवागमन करने वालों को परेशानी होती है. सड़क के एक छोर पर एक साथ तीन हाइटेंशन बिजली का पोल व तार है तो वहीं दूसरी छोर में वर्षों पुराना एक आम का पेड़ है. जिसके कारण उक्त जगह पर सड़क सकरी हो गयी है. प्रत्येक दिन यहां पर जाम लगे होने की समस्या बनी रहती है. मारगोमुंडा में रविवार और बुधवार को लगने वाली साप्ताहिक हाट के दिन इस जगह काफी भीड़ रहती है. इसके चलते सड़क पर हाई टेंशन पोल व तार के चलते दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है. स्थानीय दुकानदार और ग्रामीणों ने सड़क किनारे एक साथ तीन बिजली के पोल को हटाकर सड़क से कुछ दूरी पर लगाने की मांग की है. हाइलार्ट्स : दुर्घटनाओं को आमंत्रण देती सड़क किनारे तीन पोल हाइटेंशन तार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है