नवपत्रिका प्रवेश कराकर पुरोहितों ने करायी मां भवगती की पूजा
सोनारायठाढ़ी में बेदी पर विराजमान हुईं मां दुर्गा
सोनारायठाढ़ी. प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाया जा रहा है. क्षेत्र के पावे, चांदना, कलहोड़िया, ढोढवा व सोनारायठाढ़ी में सोमवार को मां दुर्गा वेदी पर विराजमान हुईं. इससे पूर्व विधि पूर्वक बेलवरनी मां को ढोल-बाजे के साथ लाया गया. पूजा को लेकर सोनारायठाढ़ी के पुजारी पूर्व मंत्री हरिनारायण राय ने कहा कि दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है. मां दुर्गा की पूजा आराधना में लोग लीन हैं. वहीं, विधायक प्रतिनिधि मिथलेश कुमार, उनकी पत्नी मीनू देवी पुत्र उत्सव कुमार को पूर्व मंत्री हरिनारायण राय ने मंदिर में पूजा व दर्शन कराया. साथ ही एकादशी के दिन मंदिर में पहुंचकर मां दुर्गा की पूजा में शामिल होने का आमंत्रण दिया. मौके पर भाजपा नेता कामेश्वर साह, रामनारायण राय, जयकांत मंडल, संजय पांडे, राजकिशोर यादव, सुबोध यादव, संजय पांडे, अरुण राणा, प्रदीप राणा, संतोष राणा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
