अनुमंडलीय अस्पताल परिसर से कुष्ठ खोजी दल टीम रवाना

डीएस ने हरी झंडी को दिखाकर किया रवाना

By BALRAM | November 10, 2025 7:41 PM

मधुपुर. अनुमंडलीय अस्पताल परिसर से सोमवार को कुष्ठ खोजी दल टीम को अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शाहिद ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मौके पर उपाधीक्षक ने कहा कि कुष्ठ रोगियों की खोज के लिए टीम को रवाना किया गया. कुष्ठ रोग पूरी तरह ठीक होता है. यह रोग अभिशाप नहीं है. समय पर इलाज करने से यह पूरी तरह ठीक हो जाता है. उन्होंने कहा कि यह अभियान 10 से 26 नवंबर तक चलाया जायेगा. इसके लिए कुल 298 टीम बनाया गया है. जिसमें एक सहिया व एक पुरुष कार्यकर्ता होंगे. जिसका एक्शन प्लान शहरी और ग्रामीण क्षेत्र दोनों में तैयार कर लिया गया है. एक्शन प्लान के मुताबिक खोजी दल कुष्ठ रोगियों की पहचान कर अस्पताल भेजेंगे. कुष्ठ रोगी खोजी दल को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. अगर कोई व्यक्ति में तांबे कलर का दाग दिखाई दे और उसमें सूनापन हो तो यह कुष्ठ रोग हो सकता है. उसका नाम पता लिखकर अस्पताल भेजना सुनिश्चित करें ताकि इलाज किया जा सके. अभियान की सफलता के लिए सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है. मौके पर विष्णु कुंवर, अभिषेक कुमार, पीएमडब्ल्यू जियाउल हक, डिंपल कुमारी, अजय कुमार दास, गौतम कुमार, मो. शाहीद समेत सहिया साथी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है