Deoghar news : डीआरएम ने जसीडीह स्टेशन का किया निरीक्षण, निर्माणाधीन फुटओवर ब्रिज को देखा

आसनसोल डिविजन की डीआरएम सोमवार को जसीडीह स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पोर्टिकाे, नवनिर्मित फुटओवर ब्रिज b अन्य जगहों का निरीक्षण किया.

By RAJIV RANJAN | October 13, 2025 9:17 PM

संवाददाता, देवघर. आसनसोल डिविजन की डीआरएम विनिता श्रीवास्तव ने सोमवार को जसीडीह स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पोर्टिकाे, नवनिर्मित फुटओवर ब्रिज के अलावा अन्य जगहों का निरीक्षण किया, साथ ही साफ- सफाई व अन्य व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया. इस दौरान उनसे पूछे जाने पर कहा कि जसीडीह स्टेशन पर बने फुट ओवरब्रिज को देखने आये थे, ब्रिज अच्छी तरह से बनाया गया है, इससे यात्रियों को सुविधा मिल रही है, ब्रिज चार फिट चौड़ा बनाया गया है. इसमें सीसीटीवी भी लगाया जाना है. ओवरब्रिज का निर्माण करीब दो सालों से चल रहा है. बावजूद अबतक इसका निर्माण पूरा नहीं हो सका है. रेलवे से मिली जानकारी अनुसार दिवाली और छठ पूजा को लेकर जसीडीह स्टेशन के पोर्टिको में पंडाल लगाया जाना है. बताया गया की त्योहारों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. मौके पर आसनसोल डिवीजन के कई पदाधिकारी व जसीडीह स्टेशन के प्रभारी स्टेशन प्रबंधक, टीआइ यूके चौधरी, सीटीआइ ऋषिदेव कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर शिवशंकर सिंह, रामायण सिंह, मनोज कुमार समेत अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है