सोनारायठाढ़ी : 200 साल से हो रही मां दुर्गा की पूजा
मां दुर्गा की पूजा को लेकर क्षेत्र में उत्सव का माहौल
सोनारायठाढ़ी. मां दुर्गा की पूजा सोनारायठाढ़ी में तकरीबन दो सौ सालों से हो रही है. कलश स्थापना के साथ ही एकादशी तिथि तक मां दुर्गा की पूजा की जाती है. साथ ही एकादशी तिथि को ही मां की प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय तालाब में किया जाता है, जिसको लेकर पूर्व मंत्री हरिनारायण राय ने बताया कि मेरे पूर्वज अमृत राय ने ही मां दुर्गा की पूजा प्रारंभ किया था. आज उनकी पांचवीं पीढ़ी मां दुर्गा की पूजा आराधना कर रही है. मां दुर्गा की पूजा को लेकर क्षेत्र में उत्सव का माहौल रहता है. महाष्टमी से लेकर एकादशी तक मंदिर में लाखों श्रद्धालु मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन व पूजन के लिए पहुंचते हैं. मां दुर्गा की पूजा वैदिक विधि से की जाती है. इसको लेकर सोनारायठाढ़ी, असुरबंधा, दामाकुंडा, दसमरिया, धनवे, जारा, पड़रिया, हरिरायडीह, गढ़वा, असनबहियारी, दोनदिया, परसबनी, जलहरा, काशीटांड़, बारा, भाटडीह के श्रद्धालु पूजा के लिए मंदिर पहुंचते हैं. वहीं, निशिकांत राय, विक्की कुमार, राजेश कुमार, अजय कुमार, विवेक कुमार ने बताया कि मां दुर्गा की पूजा में धूमधाम से की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
