सड़क किनारे गुमटी लगाने को लेकर दो गुटों में विवाद
मधुपुर में सड़क किनारे गुमटी लगाने को लेकर दो गुटों के बीच विवाद
मधुपुर. शहर के खलासी मोहल्ला चौक में सड़क किनारे नया गुमटी लगाने को लेकर रविवार रात को दो गुटों के बीच भारी विवाद व हो हल्ला हुआ. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक गुट के लोग नया गुमटी लगा रहा था. जिसका विरोध दूसरे गुट के लोगों ने किया. बताया जाता है कि गुमटी जहां लगाया गया था वह सरकारी जमीन थी, लेकिन विवाद के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे वहां से हटवा दिया. मामले में पहले पक्ष के लोगों ने सड़क किनारे सरकारी जमीन पर लगाये गये अन्य गुमटियों को भी तत्काल हटाने की मांग की. साथ ही सरकारी जमीन को पूरी तरह से अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग करने लगा. विवाद बढ़ता देख एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद, सीओ यामुन रविदास व मधुपुर थाना की पुलिस पहुंची और दोनों गुटों को समझा बुझाकर मामला को शांत कराया. साथ ही पुलिस की एक टुकड़ी घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया है. घटना की जानकारी होने पर भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी, पूर्व नप अध्यक्ष संजय यादव, नगर अध्यक्ष रवि रवानी आदि मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. हाइलार्ट्स : शहर के खलासी मोहल्ला चौक में सड़क किनारे का मामला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
