Deoghar news : टीबी मुक्त भारत अभियान का लिया संकल्प, फोरम गठन पर चर्चा
अनुमंडलीय अस्पताल में उपाधीक्षक ने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बैठक की टीबी के उन्मूलन के लिए फोरम गठन को लेकर बैठक की.
मधुपुर . अनुमंडलीय अस्पताल कार्यालय कक्ष में गुरुवार को टीबी फोरम के गठन को लेकर अस्पताल उपाधीक्षक डा. शाहीद ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत दिसंबर माह तक टीबी उन्मूलन किया जाने पर चर्चा की . बैठक में बताया कि संभावित लक्षण वाले व्यक्तियों की टीबी जांच की जानी है. ताकि जांच में बीमारी पाये जाने पर समय पर उनका इलाज किया जा सके. मौके पर उपाधीक्षक ने बताया कि टीबी मरीज को निःशुल्क दवाई प्रदान किया जाता है, साथ ही खान पान के लिए सरकार द्वारा मरीज के खाते में इलाज की अवधि तक 1000 रुपये मासिक राशि दी जाती है. कहा कि टीबी फोरम के तहत सभी पंचायत को टीबी मुक्त करना है. ताकि हमारा जिला व राज्य टीबी मुक्त किया जा सके. इस दौरान टीबी मरीजों को पदाधिकारी व कर्मियों द्वारा स्वेच्छा से गोद लिया गया, जिसे छह माह तक पौष्टिक आहार का वितरण गोद लेने वाले द्वारा किया जायेगा. मौके पर डॉ. नीलकमल भारद्वाज, डा. अभिषेक सिद्धार्थ, डॉ ओली मित्रा, डॉ लीलावती, कुमार अभिषेक, आलोक नाथ, अविनाश, दामोदर वर्मा, सपन कुमार, साकिर आलम, राजेंद्र यादव, विजय कुमार, अजय कुमार दास, रामदेव,चंदन, वरुण समेत प्रखंड व नप के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
