बीपीएससी की आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में पाई सफलता

पालोजोरी के सनरेज हाइस्कूल के छात्र रहे हैं दिलावर

By UDAY KANT SINGH | March 12, 2025 10:47 PM

पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र के छात्र ने बीपीएससी की ओर से आयोजित इंटर स्तरीय शिक्षक परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है. दरअसल, छैलापाथर गांव के रहने वाले मोहम्मद दिलावर ने 2013 में सनरेज से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण की थी. वहीं, स्कूल के निदेशक ओमप्रकाश सिंह व सचिव सह सीइओ प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि दिलावर शुरू से ही मेधावी व मेहनती छात्र रहा है. मोहम्मद असगर के पुत्र दिलावर ने माध्यमिक परीक्षा में 78.8% अंक प्राप्त किया था. दिलावर की सफलता पर निदेशक ने कहा कि हमारे संस्थान के बच्चे निरंतर सफल हो रहे हैं, जो नौनिहालों के लिए सीख है. उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है. —————- पालोजोरी के सनरेज हाइस्कूल के छात्र रहे हैं दिलावर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है