मृत गाय का पोस्टमार्टम नहीं करने के मामले की हुई जांच

सोनारायठाढ़ी प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय काडीएचओ ने किया निरीक्षण

By LAXMAN CHOUDHARY | December 20, 2025 9:53 PM

सोनारायठाढ़ी. देवघर के जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. प्रदुमन स्वाइन ने शनिवार को प्रखंड स्थित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दवा की स्टॉक पंजी, हाजिरी रजिस्टर, पशुओं की जांच समेत कई तरह की जानकारी ली. साथ ही भ्रमशील पशु चिकित्सक डॉ बसंती कुमारी, सहायक अब्दुल मनान व कर्मियों से काम के संबंध में जानकारी ली. वहीं, डीएचओ ने समय पर पालतू जानवरों का टीकाकरण आदि पर चर्चा की. वहीं, डीएचओ ने कहा कि पिछले दिनों जरका निवासी दिलीप कुमार मंडल का एक गाय की मौत हो गयी थी, जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं दिए जाने को लेकर जिला पशुपालन कार्यालय में आवेदन दिया गया था. दिलीप मंडल के घर जाकर निरीक्षण किया और आसपास से जानकारी ली. कहा कि जांच की जा रही है. दोषी पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं भ्रमशील पशु चिकित्सक बसंती कुमारी ने बताया कि उन्होंने बीते 29 अक्तूबर 2025 को दिलीप मंडल के घर पहुंची तो उनकी गाय जिंदा थी. ऐसे मैं जिंदा गाय का पोस्टमार्टम रिपोर्ट कैसे देते?. इसको लेकर डीएचओ डॉ प्रदुमन स्वाइन ने बताया कि जांच की जा रही है. मौके पर सहायक चिकित्सक अब्दुल मनान, किशोर कुमार यादव समेत कई पशुपालक मौजूद थे. वहीं दिलीप मंडल ने कहा कि उनकी गाय की मौत बीते 27 अक्तूबर को ही हो गयी. वहीं, अस्पताल कर्मी अब्दुल मनान ने डीएचओ को बताया कि 27 अक्तूबर को मैंने भी देखा था. उसकी गाय जिंदा थी. हाइलार्ट्स : सोनारायठाढ़ी प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय का डीएचओ ने किया निरीक्षण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है