करौं में धूमधाम से मनी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
कर्णेश्वर मंदिर स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान आयोजन कर भक्ति पूर्ण वातावरण
करौं. प्रखंड के रानीडीह, केन्दवरिया, सालतर, डिंडाकोली, गोविन्दपुर, प्रतापपुर आदि गांवों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर स्थानीय देपाड़ा, राय टोला कुणाल एजेन्सी, आचार्य टोला, ओझा टोला व कर्णेश्वर मंदिर स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान आयोजन कर भक्ति पूर्ण वातावरण में श्रद्धालुओं ने मनाया. पंड़ित सुकुमार मिश्र, एस पुजारी, विवेकानन्द ओझा ने विधि-विधान व पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना करते श्रीकृष्ण लीला के लौकिक पक्षों का पाठ करते श्रद्धालुओं को सुनाया. इस दौरान राधाकृष्ण की झांकी प्रस्तुति देखने के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मौके पर मंटू ओझा,अरूप औझा, शरदेन्दु सिंह, सुजीत राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
