जन्माष्टमी महोत्सव : इस्कॉन प्रमुख व भक्तों ने महायज्ञ में दी आहूति, भक्ति नृत्य-संगीत व फैंसी ड्रेस प्रतियगिता में शामिल हुए श्रद्धालु

जसीडीह डाबरग्राम मोड स्थित इस्कॉन में धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया. महोत्सव में मंगला आरती व महायज्ञ में भक्तों ने आहूति दी. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

By NISHIDH MALVIYA | August 16, 2025 8:08 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह के डाबरग्राम मोड़ स्थित इस्कॉन के प्रस्तावित मंदिर परिसर में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. जन्माष्टमी को लेकर भक्तों के बीच खासा उत्साह देखा गया. उत्सव को लेकर पूरे इस्कॉन परिसर को फूलों व बिजली के आकर्षक उपकरणों से सजाया गया. भगवान के जन्म लेते ही पूरा परिसर श्री कृष्ण के जयकारे से गुंजायमान हो गया. वहीं विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गयी. महोत्सव की शुरुआत सुबह को मंगला आरती से हुई. इसके बाद विश्व शांति व नगर कल्याण के लिए परिसर में महायज्ञ हुआ, जिसमें इस्कॉन देवघर के प्रमुख श्रीनिवास गोपाल दास व आसपास के भक्तों ने आहुति दी, साथ ही इस्कॉन के अनुयायियों ने मंगल भजन व कीर्तन किया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये. इसमें अनुयायियों व बच्चों ने भक्ति पर आधारित नृत्य, संगीत, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, नाटक प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. वहीं राधा कृष्ण व कृष्ण के बाल रूप पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति दी. देर रात को श्रीनिवास गोपाल दास ने कृष्ण जन्म कथा पर प्रवचन देते हुए कथा सुनायी. वहीं भक्त भजन कीर्तन की धुन पर झूमते रहे व श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन रहे. पूरे इस्कॉन परिसर हरे कृष्णा हरे कृष्णा से गुंजायमान रहा. रात को भगवान कृष्ण का अभिषेक, भगवान श्री कृष्ण को 108 महा भोग चढ़ाया गया. महा अभिषेक में सात नदी का पानी, दूघ, दही, घी, शहद, सात फलों के रस से किया गया. भगवान के जन्म के बाद 108 महाभोग व महाआरती किया गया. महोत्सव में देवघर सहित बिहार के चांदन, कटोरिया, झाझा, जमुई आदि स्थानों से भक्त पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है