खरना संपन्न, अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य आज

मधुपुर में व्रतियों ने नेम-निष्ठा से खरना का प्रसाद किया ग्रहण

By BALRAM | October 26, 2025 8:35 PM

मधुपुर. शहर समेत ग्रामीण इलाकों में रविवार को खरना अनुष्ठान के व्रतियों ने मिट्टी के चूल्हे व आम की लकड़ियों को जला कर प्रसाद बनाया. लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर रविवार को खरना शाम में नियम निष्ठा से भोग लगाया. इसके बाद प्रसाद लेने के लिए लोगो का आना जाना लगा रहा. व्रतियों ने सिंदूर लगा कर पारिवारिक सुख समृद्धि की कामना की. खरना को लेकर व्रती सुबह से शुद्धता के साथ अरवा चावल, गुड़ व दूध का खीर के साथ पूरी का महाभोग लगाया और विधि विधान से पूजन किया. इसके बाद व्रतियों ने भोग प्रसाद ग्रहण किया. श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव से सगे संबंधी के घर पहुंच कर खरना का प्रसाद ग्रहण किया. सोमवार को विभिन्न छठ घाटों में अर्घ्य दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है