दूध कलेक्शन सेंटर में छिपा कर रखा गया देसी कट्टा बरामद

एक डेयरी कंपनी के दूध कलेक्शन सेंटर में एसी कंप्रेशर के नीचे छिपाकर रखा गया जंग लगा एक देसी कट्टा पुलिस ने शनिवार देर रात में बरामद किया है.

By Prabhat Khabar Print | May 27, 2024 1:58 AM

देवघर : कुंडा थानांतर्गत तेतरिया गांव स्थित एक डेयरी कंपनी के दूध कलेक्शन सेंटर में एसी कंप्रेशर के नीचे छिपाकर रखा गया जंग लगा एक देसी कट्टा पुलिस ने शनिवार देर रात में बरामद किया है. साथ ही अवैध रूप से कट्टा छिपाकर रखने के आरोप में पुलिस ने दूध कलेक्शन सेंटर के मालिक तेतरिया गांव निवासी हरदेव यादव को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में एसआइ योगेंद्र प्रताप सिंह की शिकायत पर कुंडा थाने में आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं आरोपित हरदेव को पुलिस ने रविवार सुबह में कट्टा के साथ कोर्ट में पेश कराया तथा कोर्ट के निर्देश पर सेंट्रल जेल भेज दिया. हालांकि हरदेव पुलिस के सामने खुद को निर्दोष बता रहा था. एसी कंप्रेशर के नीचे छिपाकर रखे कट्टे के बारे में वह जानकारी नहीं होने की बात पुलिस को बता रहा था. इस संबंध में कुंडा थाने में दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि एसआइ योगेंद्र पुलिस बलों के साथ शनिवार रात में पांडेय दुकान की तरफ गश्ती कर रहे थे. उसी दौरान सूचना मिली कि तेतरिया स्थित दूध कलेक्शन सेंटर में हथियार छिपा कर रखा गया है. वरीय पदाधिकारियों को सूचित कर मामले के सत्यापन के लिए वे वहां पहुंचे, तो एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगा. दौड़कर उसे पुलिस ने पकड़ लिया. उसने अपना नाम हरदेव यादव, पता तेतरिया गांव बताया. एसआइ योगेंद्र के मुताबिक उसकी निशानदेही पर एसी कंप्रेशर के नीचे तिरंगा कपड़ा में लपेटकर छिपाकर रखा गया जंग लगा देसी कट्टा जब्त किया गया. कट्टा से संबंधित कोई कागजात वह पुलिस को नहीं दिखा सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version