Deoghar Weather: देवघर में 18 जून से जमकर बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
Deoghar Weather: देवघर में जल्द ही चिलचिलाती धूप से लोगों को राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने 18 जून को देवघर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश की बूंदें शहरवासियों को उमस भरी गर्मी से छुटकारा दिलायेगी. इस दौरान गरज के साथ बादल बरसेंगे.
Deoghar Weather: देवघर में जल्द ही लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. यहां 18 जून को भारी बारिश होने की संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. जानकारी के अनुसार, झारखंड के कई जिलों में अगले तीन-चार दिनों तक अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. इसी बारिश के साथ मॉनसून भी झारखंड में प्रवेश कर जायेगा. अभी मॉनसून पश्चिम बंगाल के आसपास है.
बारिश से राहत की संभावना
हालांकि, देवघर में अभी लोग गर्मी और धूप से परेशान हैं. शहर में ह्यूमिडिटी अधिक होने के कारण उमस लोगों को सता रही है. रविवार को बाबा धाम पहुंची भक्तों की भीड़ को भी चिलचिलाती धूप ने काफी परेशान किया. लाइन में खड़े कई भक्त धूप के कारण बेहोश होकर गिर पड़े. शहर में लोग गर्मी और उमस से बेचैन होते दिखे. ऐसे में 18 जून से होने वाली बारिश से लोगों को राहत मिलने की संभावना है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मॉनसून कर सकता है प्रवेश
मौसम केंद्र के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि एक-दो दिन में झारखंड में मॉनसून की बारिश संभावित है. सोमवार से कई जिलों में होने वाली बारिश पर भी विभाग की नजर है. अगर यही बारिश विहार में प्रवेश कर गया तो, मान लें कि मॉनसून आ गया. मालूम हो कि मॉनसून संताल परगना के रास्ते झारखंड में प्रवेश करने वाला है.
इसे भी पढ़ें 400 करोड़ की लागत से बनकर तैयार रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर, 19 जून को नितिन गडकरी करेंगे उद्घाटन
18 जून को येलो अलर्ट
मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि झारखंड के कई जिलों में 17-18 जून को भारी बारिश हो सकती है. इसमें देवघर भी शामिल हैं. यहां 18 जून को गरज के साथ बारिश की संभावना है. सोमवार को भी जिले में बादल गरज सकते हैं और हल्की बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र ने 18 जून को देवघर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
इसे भी पढ़ें
रजरप्पा मंदिर में उमड़ी 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़, गर्मी के कारण बेहोश हुए कई भक्त
रिम्स ने बिरहोर नवजात की मौत मामले में जांच के लिए बनायी टीम, एक हफ्ते में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश
