आइटी सेक्टर में रोजगार का केंद्र बन रहा देवघर : सांसद निशिकांत दुबे

एमिनेंट डिजिटल्स के एमडी टेडी मैथ्यू ने कहा कि एमिनेंट डिजिटल्स तेजी से नये क्षेत्र में निवेश कर रहा है.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 3, 2024 12:29 AM

देवघर : जसीडीह सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में एमिनेंट डिजिटल्स का बीपीओ सेंटर खोला गया. मुख्य अतिथि गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने एमिनेंट डिजिटल्स के बीपीओ सेंटर का उद्घाटन किया. इस दौरान बीपीओ सेंटर में चयनित युवाओं को सांसद ने नियुक्ति-पत्र सौंपा. इस अवसर पर सांसद ने कहा कि देवघर जैसे छोटे शहर में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क कोई सोच भी नहीं सकता है, लेकिन आज देवघर भी आइटी सेक्टर में रोजगार देने वाला बड़ा केंद्र बनता जा रहा है. जसीडीह सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में कई कंपनियां बीपीओ सेंटर चालू कर चुकी हैं, जिसमें स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल रहा है. देवघर जैसे शहर में सॉफ्टवेयर तैयार हो रहा है. एमिनेंट डिजिटल्स शुरुआत में 30 युवाओं को प्लेसमेंट दे रही है. दिसंबर तक 200 युवाओं को प्लसमेंट देने की योजना कंपनी ने बनायी है. उन्होंने कहा कि भारत में सरकार के साथ-साथ प्राइवेट कंपनियों में भी वर्क कल्चर बदली है. आइटी कंपनियां सिर्फ बड़े-बड़े शहरों में नहीं, बल्कि रिमोट एरिया में भी रुख कर रही है. कंपनियां रिमोट एरिया में बिजनेस के साथ-साथ गरीब पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार देने पर काम कर रही है.

आइटी के क्षेत्र में निवेश के अनुकूल है देवघर : मैथ्यू

एमिनेंट डिजिटल्स के एमडी टेडी मैथ्यू ने कहा कि एमिनेंट डिजिटल्स तेजी से नये क्षेत्र में निवेश कर रहा है. देवघर का एसटीपीआइ आइटी सेक्टर में निवेश के बिल्कुल अनुकूल है. टीम ने देवघर का दौरा भी किया है, इस इलाके में आइटी के क्षेत्र में रोजगार की काफी संभावनाएं हैं. इस रिमोर्ट एरिया में सिर्फ कंपनी चालू करना उद्देश्य नहीं है, बल्कि पिछड़े क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार व तकनीकी प्रशिक्षण दिया जायेगा. यहां एमिनेंट डिजिटल्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, एसएपी, सेल्सफोर्स और अन्य अत्याधुनिक तकनीकों पर काम करेगी. इस मौके पर वार्डविजार्ड इनोवेशन्स एंड मोबिलिटी लिमिटेड कंपनी के एमडी यतींद्र गुप्ता, डायरेक्टर विजय आधव, एसटीपीआइ के एडिशनल डायरेक्टर सिद्धार्थ राय, चिन्मय कुमार आदि थे.

Next Article

Exit mobile version